शत्रुघन सिन्हा ने हाल ही में तंबाकू सेवन के खिलाफ अपने लंबे समय से चले आ रहे अभियान के बारे में खुलकर बात की। बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी कैबिनेट में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण और जहाजरानी मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान शत्रुघन सिन्हा ने इस मुद्दे का समर्थन किया था। तंबाकू सेवन का जिक्र करते हुए हाल ही में शत्रुघन सिन्हा ने शाहरुख खान से जुड़ा एक किस्सा बताया, जब शाहरुख स्टेज पर परफॉर्म करते वक्त हांफने लगे थे। शत्रुघन के मुताबिक ऐसा सिगरेट के कारण हुआ।

लेहरे रेट्रो के साथ बात करते हुए शत्रुघन सिन्हा ने बताया कि जब शाहरुख के साथ ऐसा हुआ तो उन्होंने कहा कि ऐसा बढ़ती उम्र के कारण हुआ। मगर शत्रुघन इस बात को नहीं माने, उनका कहना था कि ये उनकी सिगरेट पीने की आदत के कारण हुआ है। “शाहरुख स्टेज पर डांस कर रहे थे और मैं और मेरी पत्नी पूनम सामने बैठे थे। मैंने देखा कि शाहरुख हांफ रहे थे और उन्होंने मुझे देखा और कहा, ‘सॉरी सर, मुझे लगता है मेरी उम्र का असर अब होने लगा है।’ मैंने कहा कि ये उम्र नहीं ये स्मोकिंग है।”

शत्रुघन ने कहा कि हर किसी को तंबाकू का सेवन बंद कर देना चाहिए। उन्होंने खुद का अनुभव शेयर किया कि वो खुद सिगरेट पिया करते थे और कैसे उन्होंने इस बुरी आदत को छोड़ा। “मैं खुद स्मोक करता था लेकिन एक बार एंटी-टोबेको डे पर, जो पूरी दुनिया हर दिन मनाती है, मैंने खुद से पूछा कि मैं अपने साथ क्या कर रहा हूं। तब मैंने सिगरेट छोड़ने का फैसला लिया और इसके लिए कोई सप्लीमेंट नहीं लिया। मैं हर उस इंसान की सराहना करता हूं जो स्मोकिंग छोड़ चुका है, जैसे अमिताभ बच्चन। हम दोनों ने साथ में ही स्मोकिंग छोड़ने का फैसला लिया था। उन्होंने तुरंत ही इसे छोड़ दिया था, लेकिन उस वक्त मैं नहीं छोड़ पाया। शशि कपूर ने भी स्मोकिंग छोड़ दी थी। ऐसे कई लोग हैं…”

राज कपूर को देखकर लगी थी सिगरेट की आदत

शत्रुघन से जब पूछा गया कि क्या राज कपूर को देखकर उन्हें सिगरेट पीने की आदत लगी थी। इसपर उन्होंने जवाब दिया, “ओह हां, मुझे ये भी बुरा लगता है कि स्मोकिंग की आदत को बढ़ावा देने और इसे फिल्मों में एक स्टाइल के साथ पेश करने में मेरा हाथ है और मुझे लगता है कि मेरे प्रिय मित्र रजनीकांत ने भी वही स्टाइल अपनाया और अपनी फिल्मों में इसे पेश किया।”

बता दें कि इस जन्मदिन पर शाहरुख खान ने भी स्मोकिंग छोड़ने का ऐलान किया था। उन्होंने अपने फैंस को ये संदेश देते हुए एक इवेंट के दौरान कहा था, “खुशखबरी है कि मैं अब सिगरेट नहीं पी रहा हूं। मुझे लगा था कि मुझे सांस लेने में दिक्कत नहीं होगी, लेकिन अब भी कर रहा हूं।”