सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई के गैंग से मिल रही धमकियों के बीच शाहरुख खान को भी धमकी भरा फोन आया है। धमकी मिलने के बाद मुंबई की बांद्रा पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ  धारा 308(4), 351(3)(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। ये पहली बार नहीं है कि शाहरुख को ऐसी धमकी मिली है, आज से कई साल पहले उन्हें अंडरवर्ल्ड से धमकी मिली थी। उनपर दबाव भी बनाया गया था, लेकिन किंग खान ने बिना डरे खुद को उस मुसीबत से निकाला था।

फिल्म डायरेक्टर संजय गुप्ता ने ‘जवान’ फिल्म की सफलता के वक्त इस बात का जिक्र किया था। उन्होंने ट्विटर पर शाहरुख खान की तारीफ करते हुए कहा था, “90 के दशक में शाहरुख इकलौते ऐसे एक्टर थे जो अंडरवर्ल्ड के आगे नहीं झुके। उन्होंने कहा कि गोली मारनी है तो मार दो, पर तुम्हारे लिए काम नहीं करूंगा। मैं पठान हूं। शाहरुख आज भी वैसे ही हैं।”

संजय गुप्ता के अलावा अनुपम चोपड़ा द्वारा लिखी शाहरुख खान की किताब ‘किंग ऑफ बॉलीवुड’ में भी इस किस्से का जिक्र है। अनुपम ने बताया है कि शाहरुख खान को अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम, छोटा राजन, छोटा शकील का कॉल आया था। अबू सलेम शाहरुख खान पर अपने करीबी के साथ फिल्म करने का दबाव बना रहे थे, लेकिन शाहरुख खान ने उनकी बात नहीं मानी, जिसके लिए एक्टर को गालियां भी पड़ी। शाहरुख खान ने कहा था, “मैं आपको यह नहीं बताता कि किसे शूट करना है, इसलिए मुझे यह मत बताएं कि कौन सी फिल्म करनी है।”

इसके अलावा किताब में छोटा राजन और छोटा शकील की धमकी का भी जिक्र है। दोनों को शाहरुख खान की ‘दिल से’ फिल्म के ‘छैया-छैया’ गाने की ‘पांव तले जन्नत होगी’ लाइन से दिक्कत थी। शाहरुख खान ने दोनों को लाइन का मतलब समझाने की कोशिश की थी, जिसके बाद सब ठीक हुआ था।

बता दें कि साल 2014 में शाहरुख खान की जान को अंडरवर्ल्ड से खतरा था, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने सुरक्षा दी थी। ये तब हुआ था जब फिल्म निर्माता एली मोरानी को कथित तौर पर अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी से धमकी मिली थी, इसके बाद शाहरुख खान की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए उन्हें सिक्योरिटी दी गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान को यकीन था कि उन्हें गोली नहीं मारी जाएगी, लेकिन वो अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर परेशान हो गए थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…