Pahalgam Kashmir Shah Rukh Khan Never Visit: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को मंगलवार को बड़ा आतंकवादी हमला हुआ, जिसके बाद पूरे देश में आक्रोश देखने को मिल रहा है। इस हमले में पहलगाम घूमने गए 28 सैलानियों की जान चली गई और कई लोग इसमें घायल हुए। जैसे ही यह खबर सामने आई, बॉलीवुड समेत कई सितारों ने इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी।
वहीं, शाहरुख खान, सलमान खान ने भी इसे लेकर ट्वीट किया और इस आतंकी हमले की निंदा की। हालांकि, बहुत कम लोग यह जानते होंगे कि शाहरुख कभी कश्मीर या पहलगाम घूमने क्यों नहीं जाते और इस बात का खुलासा खुद उन्होंने एक शो में किया था। चलिए आपको बताते हैं इसके पीछे की कहानी।
कई बार मिले कश्मीर जाने के मौके
यह बात सुनकर ज्यादातर लोग चौंक गए होंगे कि देश और दुनिया के कोने-कोने में घूमने वाले एक्टर आखिरकार धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर क्यों नहीं जाना चाहते। किंग खान ने कई बार यह शेयर किया कि उन्हें कई बार कश्मीर जाने का मौका मिला, लेकिन वह कभी नहीं गए। यहां तक कि उनका परिवार भी छुट्टियां मनाने वहां जा चुका है, लेकिन एक्टर इसके लिए राजी नहीं हुए।
शाहरुख के पिता ने कही थी ये बात
दरअसल, अमिताभ बच्चन के क्विज बेस्ड शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में शाहरुख खान ने इस बात का जिक्र किया था। बिग बी से बात करते हुए किंग खान ने कहा, “मेरे पिता की मां कश्मीरी थीं, तो मेरे पिता ने मुझे कहा था कि जिंदगी में 3 जगह जरूर देखना… इस्तांबुल, इटली और कश्मीर।” इसके साथ ही शाहरुख खान ने यह भी शेयर किया कि मेरे पिता ने मुझे कहा कि बाकी 2 जगह मेरे बिना भी देख लेना, लेकिन कश्मीर मेरे बिना मत देखना और वह बहुत जल्दी हमें छोड़कर चले गए।”
कश्मीर मैं दिखाऊंगा
इसके आगे उन्होंने कहा, “बहुत सारे मौके मिले… दोस्तों ने मुझे बुलाया, परिवार छुट्टियों पर गया, लेकिन मैं अपने पिता की कही बात की वजह से कभी कश्मीर नहीं गया। उन्होंने मुझसे कहा था कि कश्मीर मैं दिखाऊंगा।
2012 में गए थे कश्मीर
हालांकि, यह तभी संभव हुआ दिग्गज फिल्म निर्माता यश चोपड़ा शाहरुख खान को ‘जब तक है जान’ के लिए कश्मीर ले गए। इस यात्रा के बाद किंग खान ने ट्विटर पर भी एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि मेरे पिता की एक अधूरी इच्छा मुझे कश्मीर लाना था… अब मैं यहां हूं, ऐसा लगता है कि मैं उनकी बड़ी, मजबूत बाहों में हूं।