सत्या फिल्म ने हाल ही में 24 साल पूरे किए हैं। 3 जुलाई 1998 में रिलीज हुई फिल्म सत्या में में मनोज बाजपेयी, उर्मिला मातोंडकर और जेडी चक्रवर्ती लीड रोल में थे। इस फिल्म ने 6 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स और एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समेत कई अवॉर्ड्स जीते। इस फिल्म के किरदार, डायलॉ, गाने कहानी इनते पॉपुलर हुए कि लोग आज भी याद करते हैं। फिल्म की कहानी सौरभ शुक्ला और अनुराग कश्यप ने लिखी थी।

फिल्म में सत्या का किरदार जेडी चक्रवर्ती ने निभाया था। हाल ही में जेडी ने एक इंटरव्यू दिया और फिल्म से जुड़े कई यादगार और अनसुने किस्से बताए, जिनमें से एक शाहरुख खान से जुड़ा है।

जेडी को फिल्म से निकलवाना चाहते थे शाहरुख?

हाल ही में जेडी चक्रवर्ती ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात चीत की है। इस दौरान उन्होंने फिल्म सत्या के बारे में बात कई किस्से बताए। जेडी ने बताया कि सत्या की रिलीज से एक शाम पहले 2 जुलाई को उनके पास मणिरत्नम का फोन आया। उन्होंने सत्या देखी थी। जब जेडी ने उनसे पूछा कि उन्हें फिल्म पसंद आई या नहीं? इस पर मणिरत्नम ने सिर्फ इतना कहा कि कोई उनसे बात करना चाहता है और फोन किसी और को थमा दिया।

उन्होंने आगे कहा कि किसी ने फोन लिया और कहा कि सलाम अलैकुम। मैंने कहा वालेकुम असलम, कौन बोल रहे हैं? उस व्यक्ति ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन बात कर रहा है, बस एक प्रश्न का उत्तर दें। अगर ‘सत्या’ बहुत बड़ी फ्लॉप होने वाली हो तो हमें क्या करना चाहिए? मैंने उनसे पूछा कि क्या मैं आपका नाम जान सकता हूं? उन्होंने कहा नाम में क्या रखा है? मैंने कहा यह महत्वपूर्ण है। मुझे अपना नाम बताइए। उन्होंने कहा मेरा नाम शाहरुख खान है।

शाहरुख ने किया था जेडी के साथ मजाक

जेडी आगे बताते हैं कि शाहरुख खान का नाम सुन कर मुझे बुरा लगा। मैंने उनसे कहा कि मैं आपकी तरह प्रतिभाशाली और बुद्धिमान नहीं हूं। आप बताएं कि अगर सत्या एक असफल होती है, तो हमें क्या करना चाहिए। इस पर शाहरुख ने कहा कि यह आसान है। सत्या में जो जेडी चक्रवर्ती हैं न उसे निकाल कर फिल्म में शाहरुख खान को डाल देना चाहिए। मैंने कहा कि मैं नहीं समझा नहीं। उन्होंने कहा आगे कहा अगर आप मुझे फिल्म में रखेंगे तो मैं फिल्म का वन टू का फोर दूंगा। जब शाहरुख ने यह कहा तो मैं समझ गया कि वह मजाक कर रहे हैं। इसके बाद शाहरुख ने फिल्म की और मेरी काफी तारीफ की थी।

जेडी चक्रवर्ती को सचमुच मरा मान बैठी थीं तबु

एक्टर ने आगे बताया कि जब एक्ट्रेस तब्बू ने फिल्म देखी तो वह फिल्म के देखने के बाद रो रही थीं उन्हें लगा था कि मैं वास्तव में मर गया हूं। इसी के साथ एक्टर ने आगे बताया कि इस सीन को देखने के बाद टीम ने फैंसला लिया था कि फिल्म को मेरी मां को नहीं दिखाया जाएंगा। क्योंकि कोई भी मां अपने बेटे इस तरीके से मरते हुए नहीं देख सकती जिस तरह से फिल्म की शूटिंग की गई थी।