‘अवतार’, ‘हम पांच’, ‘जज़्बा’ और ‘साज’ समेत कई फिल्मों में नजर आ चुकी एक्ट्रेस शबाना आजमी अक्सर किसी न किसी चीज को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। अब हाल ही में उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है। एक्ट्रेस ने बताया है कि कैसे उन्हें डांस मास्टर की वजह से अपमानित महसूस हुआ और इस वजह से वह इंडस्ट्री छोड़ने तक को तैयार हो गई थीं। दिग्गज एक्ट्रेस ने बताया कि परवरिश के सेट पर उन्हें डांस मास्टर कमल ने सैकड़ों जूनियर कलाकारों के सामने बुलाया और कुछ ऐसा कहा जिससे वह नाराज हो गईं।

डांस मास्टर ने कही थी ये बात

हाल ही में फिल्मफेयर से बात करते हुए में एक्टर ने शेयर किया, “फिल्म परवरिश के एक सीन में मैंने कमल मास्टर से कहा था कि मुझे डांस नहीं आता, प्लीज रिहर्सल करवा दो। उन्होंने मुझसे कहा कि कुछ नहीं करना है, सिर्फ ताली बजाना है। मेरे दोनों हाथों में बंदूक थी। इससे पहले कि मैं समझ पाती कि मुझे अपना दाहिना पैर आगे रखना चाहिए या बायां, नीतू ने पहले ही दो बेहतरीन रिहर्सल कर ली थीं।”

सस्पेंस से भरपूर है ओटीटी पर मौजूद ये साइकोलॉजिकल मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म, 2 घंटे 5 मिनट की इस मूवी को मिली है 8 रेटिंग

इसके आगे उन्होंने कहा, “फिर मैंने बहुत विनम्रता से कमल से कहा, “यह मेरे लिए बहुत मुश्किल है मास्टर जी, आप जरा चेंज कर सकते हैं क्या। इसके बाद उन्होंने कहा कि लाइट्स ऑफ, लाइट्स ऑफ प्लीज। अब शबाना जी कमल मास्टर को बताएंगी कि किस तरह के स्टेप करने चाहिए। वहां कम से कम 150 जूनियर आर्टिस्ट थे। उस दिन मनमोहन देसाई वहां नहीं थे। मैं बाहर चली गई और रोने लगी। फिर नीचे गई और मेरी कार वहां नहीं थी। मैं सेट से अपने घर तक नंगे पैर चलने लगी। उस समय लोग सोच रहे होंगे कि मेरे साथ क्या गलत हुआ है, क्योंकि मैं अपनी ड्रेस में थी और रो रही थी।”

इंडस्ट्री छोड़ने का बना लिया था मन

शबाना आजमी ने आगे शेयर किया कि मैं अपने घर पहुंची और कहा कि मुझे फिल्म इंडस्ट्री में काम नहीं करना है, मैं इन लोगों के साथ नहीं जुड़ना चाहती। मैं उनके साथ काम नहीं करना चाहती, मैं खूब रोई। फिर मनमोहन आए और उन्होंने कहा कि यह उनकी गलती है कि वे उस दिन वहां नहीं थे। मैंने कहा कि मैं कल नहीं आऊंगी। यहां तक ​​कि हबीब नाडियाडवाला भी मुझे मनाने आए और मुझे उस बात को वहीं छोड़ देने के लिए कहा, लेकिन मैंने मन बना लिया था कि मैं काम नहीं करूंगी।

इसके बाद एक्ट्रेस सुलक्षणा पंडित ही थीं, जिन्होंने उन्हें वास्तविकता का एहसास कराया कि वह लीड एक्ट्रेस हैं और उन्हें एक डांस कोरियोग्राफर के कारण नौकरी नहीं छोड़नी चाहिए। एक्ट्रेस ने कहा, “अगले दिन एक कार्यक्रम में नीतू कपूर ने मुझसे पूछा कि क्या हुआ और मैं क्यों गायब हो गई। मैंने उन्हें बताया कि उन्होंने क्या किया और मैं अब फिल्मों में काम नहीं करने जा रही हूं। वहां सुलक्षणा पंडित बैठी थीं। उन्होंने कहा कि क्यों, आप एक्ट्रेस हैं, वे ऐसा नहीं कर सकते। वह सिर्फ एक कोरियोग्राफर हैं। 

उसकी हिम्मत कैसे हुई कि वह आपसे इस तरह बात करें और आपने इसे स्वीकार करने की हिम्मत कैसे की। उन्हें बाहर निकाल दो, आपको इसके लिए फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने की जरूरत नहीं है।” इसके बाद वह सेट पर गई और उन्होंने शूटिंग की। इसकी वजह से कोरियोग्राफर कमल मास्टर हमेशा ही एक्ट्रेस से नाराज रहे।

एनिमेशन नहीं टीवी ऐड में नजर आए ZooZoos थे असली इंसान, फिल्ममेकर ने ऐसे किया था विज्ञापन को डिजाइन