Sanjay Dutt and Manyata Dutt: संजय दत्त अपनी पत्नी मान्यता दत्त के खिलाफ एक शब्द नहीं सुन सकते हैं। इस बात का सबूत है कि एक बार संजू बाबा अपनी पत्नी के लिए बहन प्रिया दत्त तक से भिड़ गए थे। दरअसल संजय और मान्यता का रिश्ता प्रिया को नामंजूर था। जिसके चलते एक बार उन्होंने मान्यता के लिए कहा था कि उस औरत ने उनके भाई को फंसा लिया है। बहन की इस बात को सुनकर संजय दत्त भड़क उठे थे।

साल 2009 में संजय की बहन प्रिया ने सार्वजनिक तौर पर मान्यता दत्त का अपमान किया था। प्रिया ने कहा था, ”वह (मान्यता) उसकी पत्नी नहीं है। यहां तक कि वह सुनील और नरगिस दत्त की बहू भी नहीं है। यह ऐसी औरत है जिसने मेरे भाई को फंसा लिया है।” बहन प्रिया दत्त से पत्नी मान्यता के लिए ऐसी बात सुनकर संजू बाबा नाराज हो गए थे।

टीओआई को दिए एक इंटरव्यू में संजय दत्त ने कहा था, ”बहन प्रिया ने मेरी पत्नी के खिलाफ होने की बात को नकार दिया है। परिवार का बड़ा सदस्य होने के बाद नाते मैंने और मान्यता ने उसे माफ कर दिया है। प्रिया हमसे नाराज है। प्रिया हमारा खून है और इस बात को कोई बदल नहीं सकता है। यहां तक कि मान्यता नरगिस और सुनील दत्त की बहू है, इसमें कोई दो राय नहीं है।”

बहन प्रिया के शादी के बाद भी दत्त सरनेम इस्तेमाल करने को लेकर संजय दत्त ने कहा था, ”जो लड़की किसी दूसरे परिवार का सदस्य है, उसे वह सरनेम और नई जिम्मेदारियां अपनाना चाहिए। यह संदेश केवल मेरी बहन के लिए नहीं बल्कि सभी लड़कियों के लिए है, जो अपने माता-पिता के सरनेम का शादी के बाद भी इस्तेमाल करती हैं।”

बता दें कि इन दिनों संजय दत्त बहन प्रिया दत्त के साथ दूरियां मिटाकर उनकी पार्टी (कांग्रेस) के लिए प्रचार कर रहे हैं। कांग्रेस उम्मीदवार प्रिया दत्त का मुकाबला मुंबई उत्तर-मध्य से मौजूदा सांसद पूनम महाजन से है। बीजेपी ने यहां से पूनम महाजन को टिकट दिया है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)