Baba Siddique Shot Dead: शनिवार को मुंबई में एनसीपी नेता और पूर्व कांग्रेस विधायक रहे बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने दो आरोपियों को भी इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है। बाबा सिद्दीकी की मौत की खबर सुनने के बाद राजनीति से लेकर बॉलीवुड गलियारे तक में मातम पसर गया है। बीती रात सलमान खान, संजय दत्त, प्रिया दत्त  से लेकर शिल्पा शेट्टी समेत कई सेलेब्स लीलावती अस्पताल पहुंचे।

बाबा सिद्दीकी जितना राजनीति में एक्टिव रहे हैं, उतना ही बॉलीवुड सेलेब्स के साथ भी उनका खास रिश्ता रहा है। वह हर साल इफ्तार पार्टी का आयोजन करते थे, जिसमें सलमान खान से लेकर शाहरुख खान तक बी-टाउन के कई सेलेब्स शामिल होते थे। वो एनसीपी के नेता ही थे, जिन्होंने सलमान-शाहरुख का सालों पुराना झगड़ा खत्म करवाया था। अब सोशल मीडिया पर सलमान खान का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह पीएम मोदी के सामने एनसीपी नेता की तारीफ करते हुए नजर आए थे।

सलमान ने किया था बाबा सिद्दीकी को सपोर्ट

सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जो इलेक्शन के दौरान का बताया जा रहा है। वीडियो में पीएम मोदी के साथ सलमान खान भी दिखाई दे रहे हैं। बता दें उस समय नरेंद्र मोदी गुजरात के सीएम थे, जब अभिनेता उनसे मिलने अहमदाबाद गए थे। इस दौरान सलमान ने मीडिया से बात करते हुए बाबा सिद्दीकी का सपोर्ट किया था।

सलमान खान ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि जो बेस्टमैन है आपके लिए उस निर्वाचन क्षेत्र के अंदर आप उसके लिए वोट दीजिए। फिर ‘सिकंदर’ एक्टर लोगों से पूछते हैं कि आपके लिए कौन है बेस्टमैन यहां पर। सभी मोदी-मोदी कहने लग जाते हैं। ये सुनने के बाद एक्टर कहते हैं कि आपके लिए मोदी है, आपके लिए मोदी साहब है यहां पर बेस्टमैन… हमारा जो निर्वाचन क्षेत्र है बांद्रा, वहां पर मेरा कर्तव्य होता है कि मैं जाकर वोट दूं वो है बाबा सिद्दीकी और प्रिया दत्त।

इसके आगे उन्होंने कहा कि आप मोदी साहब को वोट दो और मैं अपने इंसान को वोट दूंगा और फिर बेस्ट इंसान जीतेगा। इस दौरान पीएम मोदी भी वही खड़े थे और जब एक्टर बाबा की तारीफ कर रहे थे, तो पीएम मोदी मुस्कुराते हुए नजर आए।

शूटिंग छोड़ अस्पताल आए थे सलमान

बाबा सिद्दीकी की मौत की खबर सुनते ही सलमान खान बिग बॉस 18 की शूटिंग छोड़ अस्पताल पहुंचे थे। हालांकि, अब पुलिस ने एक्टर के घर की सिक्योरिटी को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है। साथ ही उन्हें कहीं आने-जाने से भी मना किया गया है, क्योंकि एनसीपी नेता के मौत की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई ले ली है। ऐसे में माना जा रहा है कि सलमान की जान को भी खतरा हो सकता है।