नाना पाटेकर इस वक्त अपनी फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने कई फिल्मों में अलग-अलग एक्टर्स के साथ काम किया है। लेकिन ऋषि कपूर के साथ फिल्म ‘हम दोनों’ में उनकी जोड़ी बेहद पसंद की गई थी। आज भी लोगों को दोनों के किरदार याद हैं। इस फिल्म के अलावा भी दोनों का रिश्ता खास था। दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त थे।
अपनी शराब की बोतल लेकर नाना पाटेकर के घर आए थे ऋषि कपूर
इंडस्ट्री में नाना पाटेकर को इंडस्ट्री की एक सम्मानित शख्सियत माना जाता है। हाल ही में मीडिया के साथ बात करते हुए उनसे फिल्म बिरादरी में उनकी दोस्ती के बारे में पूछा गया। जिसपर उन्होंने ऋषि कपूर, अनिल कपूर और डैनी डेन्जोंगपा को अपना खास दोस्त बताया। ऋषि कपूर के बारे में बात करते हुए नाना पाटेकर ने कहा, “ऋषि बहुत अच्छे इंसान थे, वह अक्सर मेरे घर आते थे। एक बार, वह शराब की बोतल लेकर घर आये और मुझसे कहा, “मुझे यकीन है कि तुम्हारे घर पर शराब नहीं है। उस दिन मैंने कीमा और रोटी बनाई थी और उनके साथ नीतू कपूर नहीं थीं।”
नाना ने बताया कि उन्होंने ही नीतू को फोन करके कहा था कि वह कभी उनके घर नहीं आएंगे। तो वह जल्द ही ऋषि के साथ उनके घर आईं और सब ने साथ बैठकर डिनर किया। नाना पाटेकर ने ऋषि कपूर की कही बात याद की। उन्होंने बताया कि ऋषि कपूर ने उनसे कहा, “तुम एक ठीक ठाक एक्टर हो, लेकिन कमाल के शेफ हो। मैं तुम्हारे लिए एक रेस्तरां खोलूंगा।” नाना ने कहा ऋषि एक अद्भुत व्यक्ति थे। उन्हें अब ऋषि की याद आती है।
अपने हालिया प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करते हुए नाना ने कंफर्म कर दिया है कि वह ‘वेलकम 3’ का हिस्सा नहीं हैं। फिलहाल वह ‘द वैक्सीन वॉर’ में नजर आ रहे हैं। जिसका निर्देशन ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने किया है। फिल्म में नाना पाटेकर ने आईसीएमआर के पूर्व महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव की भूमिका निभाई है।
फिल्म COVID-19 महामारी के दौरान कोवैक्सिन के दौरान की चुनौती के बारे में है। नाना ने फिल्म की यात्रा का सटीक वर्णन करते हुए कहा, “कोविड-19 के दौरान, हम सभी डरे हुए थे और सब कुछ अंधेरे में तीर मारने जैसा था।”