बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा इन दिनों अपनी फिल्म ‘फुकरे 3’ को लेकर चर्चा में हैं। 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म में ऋचा एक बार फिर से भोली पंजाबन के किरदार में पर्दे पर नजर आईं।

यह फिल्म इस वर्ष की सबसे बहुप्रतीक्षित फ्रेंचाइजी में से एक है। फिल्म में ऋचा चड्ढा के अलावा पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह और पंकज त्रिपाठी अहम किरदार में हैं। अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में ऋचा चड्ढा ने खुलासा किया है कि वह शाहरुख खान की बहुत बड़ी फैन हैं। यहां तक की एक बार उन्होंने एसआरके के साथ तस्वीर लेने के लिए रणवीर सिंह से सिफारिश तक लगाई थी।

जब एक तस्वीर लेने के लिए रणवीर सिंह के सामने जोड़े थे हाथ

दरअसल हाल ही में ऋचा चढ़ा ने नवभारत टाइम्स को दिए एक इंटव्यू में बताया कि “जब मेरी फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर रिलीज हुई तो फिल्म को काफी पसंद किया गया और इस फिल्म के लिए मुझे क्रिटिक अवार्ड भी मिल था। हालांकि यह अवॉर्ड मिलने की मुझे बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी। अवॉर्ड मिलने के बाद मेरी खुशी का ठिकाना नहीं था। मैं बस निकलने ही वाली थी, मैं बैकस्टेज पर थी और वहां मेरे साथ रणवीर सिंह भी मौजूद थे। मैं उनको पहले से जानती थी। हम दोनों आपस में बातें कर रहे थे कि तभी वहां से शाहरुख खान साहब गुजरे। मैं उन्हें देखते ही इतनी एक्साइटेड हो गई कि मैंने रणवीर सिंह से रिक्वेस्ट करना शुरू कर दिया कि प्लीज मेरी किंग खान के साथ एक तस्वीर करवा दीजिए प्लीज….”

ऋचा ने आगे कहा कि रणवीर ने मुझसे कहा कि “अभी एसआरके का मूड ठीक नहीं लग रहा है। इतना सुनने के बाद मैंने कहा कि मैं बस फोटो लूंगी, प्लीज यार बस एक फोटो। मैंने गिड़गिड़ाते हुए रणवीर के सामने हाथ तक जोड़ दिए थे। इसके बाद रणवीर ने किंग खान से बात की और मेरी एक सेल्फी शाहरुख खान के साथ हो गई। हालांकि मैं उस फोटो में बहुत ज्यादा बुरी लग रही थी, लेकिन फिर भी मैं काफी समय तक उस फोटो को अपने स्टेटस में रखी थी। वो मेरे लिए कभी ना भूलने वाला मोमेंट था।”

ऋचा चड्ढा वर्कफ्रंट

वहीं ऋचा चड्ढा के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री जल्द ही पॉडकास्ट शो ‘वायरस 2062’में नजर आएंगी। अभिनेत्री इस शो में अपने पति अली फजल के साथ अपनी आवाज का जादू चलाती दिखाई देंगी।