CineGram: सदाबहार अदाकारा रेखा हमेशा से ही चर्चा में रही हैं। कभी वो अमिताभ बच्चन के साथ अपने कथित अफेयर को लेकर सुर्खियों में रहीं, कभी बिना पति के मांग में सिंदूर लगाने को लेकर, कभी अपनी सेक्रेटरी फरजाना के साथ उनकी कहानी को लेकर तो कभी इंटरव्यू में दिए कुछ बेबाक बयानों के कारण उनकी आलोचना हुई। मगर रेखा कभी अपनी बात को बिंदास बोलने से नहीं चूकीं, उन्हें कभी इस बात से फर्क नहीं पड़ा कि लोग उनके बारे में क्या कहते हैं। आज हम उनसे जुड़ी कुछ ऐसी ही बातें बताने जा रहे हैं, जो काफी शॉकिंग हैं। उन्होंने एक बार खुद को अशुद्ध बताया था और कहा था कि वो लस्ट से भरी हुई इंसान हैं।

करीब 21 साल पहले रेखा,  सिमी ग्रेवाल के शो ‘रेंडेज़वस विद सिमी ग्रेवाल’ में पहुंची थीं। जहां उन्होंने कई मुद्दों पर बात की थी। उन्होंने शादी के सवाल पर बहुत चौंकाने वाला जवाब दिया था, जिसे सुनकर खुद सिमी गरेवाल भी हैरान हो गई थीं। दरअसल रेखा ने 1990 में दिल्ली के बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की थी, लेकिन 6 महीने बाद ही मुकेश ने आत्महत्या कर ली थी। भले ही कहा जाता है कि रेखा और मुकेश का रिश्ता अच्छा नहीं था, लेकिन रेखा ने उनके जाने के बाद कभी शादी नहीं की।

शादी के सवाल पर दिया था ये जवाब

जब दोबारा शादी करने को लेकर सिमी गरेवाल ने रेखा से सवाल किया तो रेखा ने कहा था, “तुम्हारा मतलब है आदमी से?” इस पर सिमी गरेवाल ने कहा था, “जाहिर तौर पर महिला नहीं।” फिर रेखा ने जो कहा उसे सुनकर सिमी भी चौंक गई थीं। रेखा ने इस पर कहा था, “क्यों? मैं एक औरत से शादी क्यों नहीं कर सकती?” हालांकि फिर रेखा ने कहा था कि वो अपने प्रोफेशन और अपने चाहने वालों से शादी कर चुकी हैं।

ड्रग्स लेती थीं रेखा?

इसी इंटरव्यू में रेखा ने कहा था कि वो लस्ट से भरी हुई इंसान हैं। सिमी गरेवाल ने उनसे शराब और ड्रग्स को लेकर सवाल किया था, जिसके जवाब में रेखा ने कहा था कि उन्होंने ड्रग्स भी लिए हैं और शराब भी पी है। इतना ही नहीं, रेखा ने ये भी कहा था कि वो बहुत ही अशुद्ध हैं। खुद को वासना से भरा बताया था और कहा था कि वो जिंदगी के साथ वासना से भरी हैं। रेखा ने कहा था, “मैं एक अशुद्ध महिला हूं, वासना से भरी हूं, मुझसे पूछो तो मैं कहूंगी कि मैं खुद के लिए हूं, खुद से प्यार करती हूं।”

शादी से पहले संबंध बनाना ठीक: रेखा

यासिर उस्मान की किताब ‘रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी’ में ये भी बताया गया है कि रेखा ने शादी से पहले संबंध बनाने को सही बताया था। किताब के मुताबिक रेखा ने कहा था कि एक रिश्ते में शारीरिक संबंध बनाना स्वभाविक है। उनके मुताबिक जो लोग ये बोलते हैं कि एक महिला को केवल अपनी सुहागरात को ही संबंध बनाना चाहिए तो वो बकवास है। जहां प्यार होता है संबंध वहीं बनाया जा सकता है। इतना ही नहीं रेखा ने ये भी कहा था कि संयोग की बात है कि वो कभी प्रेग्नेंट नहीं हुईं।

बता दें कि रेखा के सिमी गरेवाल के इंटरव्यू में औरत से शादी करने की बात को लोगों ने उनकी सेक्रेटरी फरजाना से भी जोड़ा था। दरअसल रेखा पर आरोप था कि उनका अपनी सेक्रेटरी फरजाना के साथ संबंध है और ये आरोप किसी और ने नहीं बल्कि उनकी जेठानी यानी मुकेश अग्रवाल की भाभी ने लगाया था। उन्होंने रेखा के खिलाफ कई बड़े दावे किए थे। इसके साथ ही राइटर मालविका संघवी ने भी कुछ ऐसे ही दावे किए थे।

ये बात पूरी इंडस्ट्री जानती है कि रेखा की सेक्रेटरी रेखा के साथ हर पल साय की तरह रहती हैं। उनकी इजाजत के बिना कोई अपना भी रेखा के कमरे में नहीं जा सकता। रेखा की जेठानी ने आरोप लगाया था कि रेखा और फरजाना पति-पत्नी की तरह रहते हैं। राइटर मालविका संघवी ने ‘रेखा: एक अनकही कहानी’ किताब में रेखा और फरजाना को लेकर लिखा है कि फरजाना न केवल रेखा की सेक्रेटरी है, बल्कि उनके हर राज को जानती है।

सेक्रेटरी के बिना खाना नहीं खातीं रेखा

मालविका ने अपनी किताब में एक किस्सा बताते हुए लिखा है कि रेखा को किसी ने खाने पर अपने घर बुलाया था और वो भी फरजाना के साथ उनका रिश्ता देख हैरान थे। रेखा ने फरजाना से पहले खाना खाने से इनकार कर दिया था। जिससे ये साफ हो गया था कि दोनों का रिश्ता केवल प्रोफेशनल नहीं है। किताब में ये भी लिखा है कि मुकेश अग्रवाल के निधन से पहले ही रेखा की सेक्सुएलिटी पर सवाल उठने लगे थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

बता दें कि रेखा की पर्सनल काफी उतार-चढ़ाव से भरी रही है। उनका नाम अमिताभ बच्चन समेत कई एक्टर्स के साथ जुड़ चुका है, लेकिन आज भी लोग उनकी और अमिताभ की लव स्टोरी के किस्से जानने में दिलचस्पी रखते हैं। रेखा का कथित तौर पर जितेंद्र, विनोद मेहरा, किरण कुमार, संजय दत्त यहां तक की अक्षय कुमार संग भी अफेयर रह चुका है।

अमिताभ संग उनके अफेयर को लेकर कहा जाता है कि जब दोनों रिलेशनशिप में थे तब अमिताभ की शादी जया बच्चन से हो चुकी थीं। जया और रेखा एक दूसरे के अच्छे दोस्त थे मगर इस अफेयर के बाद उनके रिश्ते में दरार आ गई थी। कथित तौर पर जया बच्चन ने एक बार रेखा को घर पर लंच के लिए बुलाया था और उन्हें चेतावनी दी थी कि वो उनके पति से दूर रहें। इसके बारे में पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…