राजू श्रीवास्तव इन दिनों फिर से चर्चा में लौट आए हैं। जल्द ही राजू श्रीवास्तव अपना सोलो कॉमेडी शो ला रहे हैं ‘हंसते रहो विद राजू श्रीवास्तव’। ऐसे में राजू श्रीवास्तव का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें वह धुंआधार कॉमेडी करते दिख रहे हैं। वीडियो में उनके सामने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव भी बैठे दिखाई देते हैं।
दरअसल, वीडियो में कॉमेडी करते हुए राजू श्रीवास्तव ने लालू प्रसाद यादव को ‘सुपरमैन’ बना डाला था।’आजतक के पुराने वीडियो में राजू श्रीवास्तव लालू प्रसाद यादव की मिमिक्री करते दिखे थे, जिसमें वह लालू को लेकर खूब जोक्स करते नजर आए थे। राजू श्रीवास्तव ने मजाकिया अंदाज में कहा था- ‘लालू जी सुपरमैन हो गए, मतलब वो हैं।’
राजू ने आगे कहा-‘जब ऋतिक रोशन वाली फिल्म बहुत हिट हुई-कृष, तो उनके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देख कर अंग्रेजों के कान खड़े हो गए। तो उन्होंने कहा कि ओरिजनल फिल्म तो हमारी है-सुपरमैन। वो हवा में उड़ता है, लोगों की मदद करता है। तो दोबारा ‘सुपरमैन’ को बनाने के लिए वो इंडिया आए। बहुत सारे एक्टर्स का उन्होंने ऑडिशन लिया, कि कौन सुपरमैन के रोल के लिए अच्छा रहेगा? सब रिजेक्ट हो गए, खाली लालू जी सेलेक्ट हो गए। अब लालू जी सुपरमैन बने तो उस फिल्म के सीन कैसे होंगे?’
राजू श्रीवास्तव के इस सुपरमैन वाली कॉमेडी पर लालू रिएक्शन देते दिखे थे। लालू राजू की एक्टिंग देख कर खूब हंसे थे। इतना ही नहीं हंसते हंसते उन्होंने अपना सिर पकड़ लिया था। राजू आगे कहते हैं- ‘पहले सीन में भाभी जी बोले, राबड़ी जी (आदरणीय भाभीजी) बोलीं- एजी, नीला कपरवा पहने कहां उड़ते हैं। ऊपर से लाल चड्डी पहन लिए हैं, कितना चमकता है। आप जब से सुपरमैन बने हैं, डेली काहे नहीं दरवज्जे से निकलते हैं? छत फोड़ फोड़ कर निकलते हैं, ऊपर उड़ते रहते हैं नीचे से गाए और भैंस देखती हैं कि साहब कब उतरेंगे और चारा देंगे।’
राजू ने आगे बताया, ‘इस पर लालू जी कैसे बोलते हैं- ए पगली ए…। फालतू बात करती है। अरे हम सुपरमैन बना हूं, हमको ताकत मिला है। सबका मदद कर रहा हूं, समाज सेवा हो रहा है। कतना पुण्य का काम है लोग दुआ देता है। ये नहीं न समझती हो। कल का बात है तुम तो हमको घर का मुर्गी समझे हो। बाहर हमारा कितना वाह वाही होता है। 8 घंटा एक ट्रेन लेट था, हम उड़ते उड़ते देखे, ट्रेन हाथ से दबोच कर पटना जंक्शन में छोड़ दिए 2 घंटा बिफोर। इस पर राबड़ी कहती हैं- हां, बाद में पब्लिक कतना चिल्लाई, ट्रेन जाना था कलकत्ता पहुंचा दिए पटना।’