CineGram: जरीना वहाब इस वक्त लेहरें रेट्रो को दिए इंटरव्यू को लेकर काफी चर्चा में हैं। इस इंटरव्यू में जरीना ने अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर करियर, प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी ढेर सारी बातें की। जरीना वहाब को फिल्म ‘चितचोर’ और ‘गोपाल कृष्ण’ में उनके रोल के लिए जाना जाता है। जरीना का कई मशहूर लोगों के साथ उठना-बैठना था,उनमें से शोमैन राज कपूर भी एक हैं। एक पुराना किस्सा है कि राज कपूर ने एक पार्टी में उन्हें कुछ अपशब्द कहे थे और सालों बाद जरीना ने इस मुद्दे पर बात की है।

जरीना वहाब ने पुणे में इंडियन फिल्म और टेलीविजन इंस्टीट्यूट से ट्रेनिंग ली थी। उस वक्त उनकी मुलाकात दिग्गज फिल्ममेकर राज कपूर से हुई थी। राज कपूर ने वहाब के पूरे बैच को अपने लोनी वाले फार्महाउस पर बुलाया था। इस दौरान राज कपूर ने उन पर जातिसूचक टिप्पणी की थी। इसके बारे में जरीना से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि आखिरकार उस दिन क्या हुआ था।

दरअसल राज कपूर द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर कई तरह की कहानियां सुनने को मिलती हैं। जिनके बारे में बात करते हुए जरीना ने कहा, “ये सब गलत है। लोगों ने इसे कुछ और ही बना दिया। वास्तव में क्या हुआ था कि जब भी राज कपूर अपने लोनी वाले फार्महाउस पर जाते थे वो पुणे इंस्टीट्यूट के लोगों को बुला लिया करते थे। हम सब गए, अच्छे से तैयार होकर गए। मुझे नहीं पता कि वो क्या सोच रहे थे, उन्होंने मुझे देखा और जातिसूचक टिप्पणी कर दी। मैंने खुद से कहा, ‘मैंने अच्छ कपड़े पहने हैं, उन्होंने मेरे लिए वो शब्द क्यों इस्तेमाल किया?’ मुझे बुरा लगा लेकिन मैंने रिएक्ट नहीं किया।”

जरीना ने आगे कहा, “जब मैं निकल रही थी तो उन्होंने मुझे रोका और पूछा- ‘तुमको पता है कि मैंने वो शब्द तुम्हारे लिए क्यों बोला?’ ‘मैंने कहा- नहीं सर’। फिर उन्होंने कहा- ‘मैंने तुमको ये शब्द इसलिए कहा क्योंकि मैं वहीदा रहमान को इसी नाम से बुलाता हूं।’ इससे अचानक मेरा मूड अच्छा हो गया। उन्होंने मुझे क्या कॉम्पलिमेंट दिया। उन्होंने मेरी तुलना वहीदा रहमान से की। मैं खुश थी।”

फिर जरीना को कुछ ऐसी चीजें याद आ गईं जो उन्होंने नादानी में की थी। उन्होंने कहा, “मैं बहुत मूर्ख थी। इन सबके बाद जब मैं मुंबई गई, मैं वहीदा जी से मिली और उनसे कहा, ‘मैं आपकी तरह दिखती हूं।’ उन्होंने मेरी तरफ देखा और कहा कि शायद जॉ लाइन मेरी तरह है। वो अच्छा बर्ताव कर रही थीं, हमारे बीच कोई समानता नहीं है। भगवान जाने राज कपूर ने मुझमें क्या देखा।”

जरीना वहाब आदित्य पंचोली की पत्नी हैं और कहा जाता है कि उनसे शादी करने के लिए आदित्य पंचोली ने धर्म बदला था। इस इंटरव्यू के दौरान जरीना ने इस बारे में भी बात की। उन्होंने क्या कहा इसके बारे में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…