बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने बॉलीवुड में जैसा नाम कमाया, उनके बड़े बेटे सनी देओल ने भी फिल्मों में वही मुकाम हासिल किया लेकिन धर्मेंद्र के छोटे बेटे बॉबी देओल का करियर कुछ खास नहीं रहा। बॉबी ने साल 1977 की फिल्म ‘धरम वीर’ से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट बॉलीवुड में कदम रखा था। साल 1995 में उनकी पहली फिल्म ‘बरसात’ आई जिसके लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्टर का अवॉर्ड भी मिला।

लेकिन बाद के वर्षों में उनके सफलता का ग्राफ नीचे आता गया और एक वक्त ऐसा आया जब एक बड़े स्टार घराने से ताल्लुक रखने वाले अभिनेता को फिल्में मिलनी बंद हो गईं। करीब 10 सालों तक बॉबी की फिल्मों को कोई प्रोड्यूसर ही नहीं मिला और वो अंधकार में डूबते चले गए। बॉबी के करियर पर जब एक बार सनी देओल से सवाल पूछा गया तो वो रो पड़े थे और उन्होंने ज्यादा कुछ बोलने से इनकार कर दिया था।

बीबीसी के एक इंटरव्यू में सनी देओल से सवाल पूछा गया था, ‘एक सवाल जिस पर कभी ज्यादा बात नहीं हुई है, वो है बॉबी देओल का करियर। बॉबी बताते हैं कि उन्होंने प्रोड्यूसर्स ढूंढे, लेकिन उन्हें काम नहीं मिला। आप बड़े भाई हैं, आपने उनको इस बीच कैसे सपोर्ट किया?’

इस सवाल के जवाब में सनी देओल ने भरे हुए गले से कहा था, ‘देखिए, हम सभी साथ हैं, मजबूत हैं। सब कुछ है हमारे पास लेकिन जब दूसरे को दर्द होता है तो महसूस होता ही है। देखते हैं….।’ इतना कहते हुए सनी देओल रो पड़े थे और आगे कुछ बोल नहीं पाए थे।

 

बॉबी देओल ने भी अपने करियर को लेकर कई बार बातें की हैं। उन्होंने फिल्म पत्रकार अनुपमा चोपड़ा को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि घर में दो-दो स्टार होने के कारण उन्हें कभी फिल्म मांगने नहीं जाना पड़ा लेकिन बाद में हालात बदल गए और उन्हें काम मिलना बंद हो गया था।

उन्होंने अपनी मनोस्थिति बयान की थी, ‘मैं चाहता था कि मेरे बच्चे मुझे एक फ्लॉप एक्टर के तौर पर न देखें बल्कि एक सफल कलाकार के रूप में पहचानें। मेरे पिता मेरे लिए प्रेरणास्रोत हैं, मैं भी अपने बच्चों के लिए प्रेरणा बनना चाहता था। मैंने रोल्स के साथ प्रयोग किया, दाढ़ी बढ़ाई ताकि मुझे रोल मिले लेकिन कुछ फायदा नहीं हुआ। ऐसे में सलमान खान ने मेरी मदद की।’

 

बॉबी देओल के हालिया फिल्म की बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘हाउसफुल 4’ में देखा गया था। 2020 में आई वेब सीरीज ‘आश्रम’ में उनके काम की काफी सराहना हुई है। बॉबी देओल अक्षय कुमार की साल 2022 में रिलीज होने वाली फिल्म ‘बच्चन पांडे’ में नजर आएंगे।