संजय दत्त के जीवन पर आधारित फिल्म ‘संजू’ की सफलता के साथ ही परेश गिलानी भी लाइमलाइट में आ गए हैं। फिल्म के रिलीज के बाद से संजय दत्त और रियल लाइफ कमली को एक साथ कई बार स्पॉट किया जा चुका है। दरअसल परेश गिलानी संजू बाबा के जिगरी दोस्त है जो उनके साथ हर परिस्थिति में खड़े रहते हैं। अब अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से परेश के साथ सेल्फी शेयर की है। प्रीति ने तस्वीर के साथ एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है।
‘संजू’ की रिलीज के बाद परेश को कई सेलेब्स के साथ स्पॉट किया गया जा चुका है। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें परेश गिलानी, संजय दत्त, संजय कपूर और कई लोगों एक साथ पार्टी करते हुए नजर आ रहे थे। अब प्रीति ने गिलानी के साथ तस्वीर को शेयर की है जिसमें कैप्शन लिखा- ”आखिरकार मैं अपने जिगरी दोस्त परेश गिलानी के साथ सेल्फी लेने में सफल रही। ये फिल्म संजू के रियल कमली हैं।” वहीं गिलानी ने भी सोशल मीडिया पर प्रीति और उनके पति जीन गुडइनफ के साथ तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- ”आपके साथ बिताया गया समय हमेशा हंसी-मजाक से भरा होता है। प्रीति आपसे मिलकर अच्छा लगा, ढेर सारा प्यार।”

https://www.instagram.com/p/BmXweMtAfp_/?t
प्रीति जिंटा एक बार फिर से बॉलीवुड में कमबैक करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इन दिनों वह ‘भईयाजी सुपरहिट’ फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म में सनी देओल, अमीशा पटेल, अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े, प्रीति जिंटा जैसे सितारों से सजी है। प्रीति जिंटा ने 29 फरवरी 2015 को अपने अमेरिकी बॉयफ्रेंड जीन गुडइनफ के साथ शादी की थी। हालांकि उनकी शादी की खबर किसी को कानों-कान नहीं लगी थी। शादी के कई महीनों के बाद प्रीति ने तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा किया था। बाद में प्रीति ने मुंबई में इंडस्ट्री के दोस्तों के लिए रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया था जिसमें शाहरुख खान, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत और यूलिया वेंतूर जैसे कई सितारे शामिल हुए थे।


