पूजा भट्ट 90 के दशक की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक रही हैं। उन्होंने अपने पिता महेश भट्ट की डायरेक्ट की गई मूवी ‘डैडी’ से इंडस्ट्री में कदम रखा था, जो साल 1989 में रिलीज हुई थी। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया और फैंस के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाई। मूवीज के साथ-साथ एक्ट्रेस का विवादों से भी गहरा नाता रहा है। वह कई बार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में आ चुकी हैं। साल 1990 में पूजा भट्ट और उनके पिता महेश भट्ट की एक फोटो वायरल हुई थी, जिसमें वह लिपलॉक करते हुए दिखाई दिए थे।

इस तस्वीर को एक मैगजीन ने अपनी कवर फोटो बनाया था। फिर जैसी ही ये तस्वीर वायरल हुई, इसे लेकर विवाद हो गया। सालों बाद सिद्धार्थ कन्नन के इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने उस वायरल तस्वीर को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी थी। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपनी सौतेली मां सोनी राजदान संग रिश्तों पर भी बात की और अपने एक्स हसबैंड संग रिलेशनशिप के बारे में भी बताया। 24 फरवरी को पूजा भट्ट अपना 53वां जन्मदिन मना रही हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं उनकी लाइफ से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्सों के बारे में।

बेटे के निधन के बाद सामने आया चटोरी रजनी का पहला वीडियो, बेटे के मोक्ष के लिए रखी पार्टी, बताया क्यों नहीं बहा रहीं आंसू

पिता महेश भट्ट संग वायरल फोटो पर कही ये बात

सबसे पहले सिद्धार्थ ने सवाल किया था कि एक वायरल फोटो आपका और महेश जी का आता रहता है फोटोशूट का, क्या आपको कभी उस तस्वीर को लेकर अफसोस होता है। इसके जवाब में पूजा भट्ट ने कहा, “नहीं, देखिए यह बहुत सिंपल है और मुझे लगता है दुर्भाग्यवश जो होता है फ्रोजन मोमेंट उसे कैसे भी दिखाया और समझा जा सकता है।”

इसके बाद एक्ट्रेस ने शेयर किया, “शाहरुख ने एक बार मुझसे ये कहा था कि जब आपकी बेटियां होंगी। जब आपके बच्चे छोटे हैं या जो भी होगा कितना ऑफेंड होगा जब वह कहेंगे कि मम्मी-पापा मुझे किस करिये। मैं अब और इस उम्र में भी वही 10 पाउंड की बच्ची हूं न मेरे पिता के लिए। वो जिंदगी भर वही रहेंगे न मेरे लिए। सच में ये वो एक पल था, जो बहुत मासूम था, जो कैप्चर्ड हुआ। उनके जो मतलब निकाले गए जिन्हें पढ़ना है वो पढ़ेंगे, जिन्हें देखना है वो देखेंगे।

इसके आगे एक्ट्रेस ने शेयर किया कि मैं इस चीज को डिफेंड करने नहीं बैठी हूं, क्योंकि मुझे लगता है कि जब आप लोग ये बोलते हैं कि लोगों ने ये कहा, लोगों ने वो कहा। अगर लोग एक बाप-बेटी के रिश्ते को अलग नजरिए से देख सकते हैं, तो फिर कुछ भी देख सकते हैं, कुछ भी कर सकते हैं न। फिर हम बात करते हैं फैमिली वैल्यूज की। एक बहुत कमाल का जोक है लेकिन हिंदुस्तान में… जब दुनिया भर में एडल्ट फिल्म ट्रेंड की स्टडी की गई कि कौन सा देश किस तरह का एडल्ट एंटरटेनमेंट देख रहा है, तो बहुत रिवीलिंग पोल था, जो इटालियन मैगजीन ने किया था कि हिंदुस्तान में भाभी वैराइटी है।

South Adda: डायरेक्टर ने लगाई लताड़ और चमक उठा साउथ के नेचुरल स्टार का करियर, कभी करते थे आरजे की नौकरी

सोनी राजदान संग रिश्तों पर की थी बात

पूजा भट्ट से सवाल किया गया कि भट्ट साहब के दो परिवार थे, यंग एक्ट्रेस उस समय उसे समझ पा रही थीं या वो थोड़ी असुरक्षित हो गई। इसके जवाब में पूजा ने कहा कि नहीं असुरक्षित तो बिल्कुल नहीं थी, क्योंकि लोग अपने घर के बाहर बड़े होते हैं। अपने घर के सच बाहर जाकर नहीं बोलते हैं। हम एक ऐसे परिवार में पैदा हुए थे, जहां पर हमारी पर्सनल लाइफ ‘स्टारडस्ट’ में और दूसरी मैगजीन में आ जाती थी। हालांकि, फर्क ये था कि इन मैगजीन में आने से पहले मुझे सच पता था कि मेरे मां-बाप मुझे वो चीज बता देते थे।

आज के दौर में तलाक, अलग होना बहुत आम बात है। हर दूसरे घर में यह सब देखने को मिलता है। मेरे मां-बाप ने एक-दूसरे को कभी झूठ नहीं बोला। ‘आशिकी’ की जो लव स्टोरी है, वो मेरे मां-बाप की लाइफ पर बेस्ड है। जब मेरे पिता सोनी से मिले और उन्होंने यह तय किया कि वह उनसे शादी करने वाले हैं, ये बात मुझे पता थी, क्योंकि उन्होंने मुझे बता दिया था कि मैं सोनी राजदान को मिला हूं और मैं उस महिला से शादी करने का प्लान कर रहा हूं। मुझे लगता है कि मैंने ये बात अपने बाप के मुंह से सुनी थी, किसी मैगजीन में नहीं पढ़ी।

आज मुझे मेरे भाई में और मेरी बहनों में मुझे तो कोई फर्क लगता नहीं है, क्योंकि वो मेरे खून हैं। फिर सोनी जो हैं… ये सौतेली मां ये जो शब्द है बहुत गंदा है, लेकिन सोनी मेरे लिए परिवार हैं और वह हमेशा परिवार रहेंगी। रिश्ते जो हैं वो न तो पेपर पर बनते हैं और न ही पेपर पर टूटते हैं।

CineGram: ‘चांदनी’ और ‘लम्हे’ करने के बाद श्रीदेवी ने क्यों ठुकरा दी थी यश चोपड़ा की फिल्म ‘डर’? इस वजह से नहीं बनीं शाहरुख खान की ‘किरण’

एक्स हसबैंड मनीष मखीजा को लेकर भी की बात

बातों-बातों में पूजा भट्ट ने अपने एक्स हसबैंड मनीष मखीजा के बारे में भी बात की। मुन्ना रियल लाइफ में ‘उधम सिंह’ जैसा नहीं था। हमारे रिश्ते में अंडरस्टैंडिंग, ट्रस्ट था, तभी वो शादी 11 साल तक चल पाई। लेकिन जिस दिन हमें लगा कि कुछ बदल रहा है और हमारे बच्चे नहीं हैं। तो हमारे लिए निर्णय लेना थोड़ा आसान हो गया, क्योंकि बच्चे होने के बाद थोड़ा मुश्किल हो जाता है।

हम बैठे और एक दूसरी से बात की कि देखो हम दोस्त हैं, 11 साल हमने इसे निभाया, ये आसान फैसला नहीं था, लेकिन हमने साथ बैठकर फैसला किया कि नहीं चॉइस से शादी की थी और अब चॉइस से ये रिश्ता हम बदल रहे हैं। 2014 में हमारा रिश्ता खत्म हुआ था और 2020 तक हम बहुत अच्छे दोस्त रहे। उन्हें मेरी लाइफ के बारे में सब पता था, मुझे उनकी लाइफ के बारे में।