पीएम मोदी ने हाल ही में बिहार में सम्मान समारोह के दौरान बताया कि वो मखाने जरूर खाते हैं। पीएम ने कहा कि वो 365 दिनों में से 300 दिन मखाने जरूर खाते हैं। साथ ही उन्होंने इसे सुपरफूड बताया है। दरअसल पीएम नरेंद्र मोदी ने ये बात इस बार बजट में हुए मखाना बोर्ड बनाने के ऐलान को लेकर कही। अब फिल्म क्रिटिक, एक्टर कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने पीएम के इस बयान को लेकर तंज कसा है।
केआरके ने प्रधानमंत्री की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें लिखा है, “मैं 365 दिनों में से 300 दिन मखाना जरूर खाता हूं। आज मखाना लोगों के नाश्ते का प्रमुख अंग बन चुका है। ये सुपरफूड है, इसे अब हमें दुनिया के बाजार तक पहुंचाना है।”
केआरके ने मारा ताना
केआरके ने पीएम की तस्वीर के साथ लिखा, “सर आपके पास तो पैसों की कोई कमी नहीं है। 180 करोड़ तो खाली अमेरिका से मिला है। तो आप मखाने भी खा सकते हैं, मशरूम भी खा सकते है और 10 लाख का सूट भी पहन सकते हैं। लेकिन बेचारी गरीब जनता ये सब कैसे करें सर।”

यूजर्स के कमेंट्स
केआरके की पोस्ट हो और यूजर्स के भर-भरकर कमेंट्स ना हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। एक यूजर ने लिखा, “तुम्हें जलन क्यों हो रही है।” वहीं एक यूजर ने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए लिखा, “20 लाख का सूट, 1.5 लाख का पेन, BVLGARI का चश्मा 3 लाख का, MAYBACH का चश्मा 1.55 लाख का, 8,000 करोड़ का एयरप्लेन, कई बार सी प्लेन में भी यात्रा करते हैं, कई बार स्नॉर्कलिंग, मोदी जी मजे कर रहे हैं।”
इसके अलावा केआरके ने पीएम मोदी का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो देश की इकोनॉमी पर बात कर रहे हैं। इसके साथ केआरके ने लिखा, “ये इस बात का प्रमाण है कि भाजपा नेताओं का दृढ़ विश्वास है कि लोग मूर्ख हैं, इसलिए वे उन्हें 15 लाख रुपये जुमला जैसा, काला धन लाएंगे, भारत को विश्व गुरु बनाएंगे जैसा कुछ भी बता सकते हैं।”