South Adda: साउथ और हिंदी फिल्म एक्ट्रेस प्रियामणि अपनी पर्सनल लाइफ को काफी प्राइवेट रखती हैं। उन्होंने शादी भी कुछ इसी तरह की थी, बाकी सेलिब्रिटीज की तरह उनकी शादी बिग फैट इंडियन वेडिंग नहीं थी, बल्कि उन्होंने करीबी लोगों के बीच शादी की थी। प्रियामणि ने साल 2017 में अपने बॉयफ्रेंड इवेंट मैनेजर से फिल्म निर्देशक बने मुस्तफा राज से शादी की थी। क्योंकि ये एक इंटरफेथ वेडिंग थी तो कपल को लोगों के ताने भी सुनने पड़े थे। एक्ट्रेस ने फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में बताया कि लोगों ने उनकी लव मैरिज को ‘लव जिहाद’ बताया था, इतना ही नहीं उनके होने वाले बच्चों को लेकर भी भला बुरा कहा था।

करना पड़ा था नफरत का सामना

दोनों की शादी को करीब 8 साल हो गए हैं, लेकिन अब भी उन्हें नफरत भरी  बातें सुननी पड़ती हैं। प्रियामणि ने इन सब के बारे में बताते हुए कहा, “जब मैंने अपनी सगाई का अनाउंसमेंट किया था, तो मैं लोगों के साथ अपने खुशी के पल शेयर करना चाहती थी, जिनका मुझे पता था कि वो मेरी दिल से केयर करते हैं। हालांकि, मुझे नहीं पता कि किस हिसाब या कारण से फालतू नफरत फैलनी शुरू हो गई और लव जिहाद के आरोप लगने लगे। उन्होंने यहां तक कहा कि कल जब हमारे बच्चे होंगे, तो वे आईएसआईएस में शामिल हो जाएंगे।”

ट्रोलिंग का मेंटल हेल्थ पर भी पड़ा था असर

प्रियामणि ने बताया कि ट्रोलिंग इस हद तक हुई कि वो काफी परेशान हो गईं। इसका असर उनकी मेंटल हेल्थ पर भी पड़ा। एक्ट्रेस ने कहा, “मैं समझती हूं कि चूंकि मैं मीडिया और फिल्म इंडस्ट्री से हूं, आप जो चाहें कह सकते हैं। लेकिन आप किसी ऐसे इंसान पर हमला क्यों करना चाहते हैं जो बिल्कुल भी इन चीजों का हिस्सा नहीं है? आप ये भी नहीं जानते कि वो इंसान कौन है। 2-3 दिनों तक इसका मुझ पर काफी असर पड़ा क्योंकि मुझे बहुत सारे मैसेज मिलते रहे। अब भी, अगर मैं उनके साथ कुछ पोस्ट करती हूं, तो दस में से नौ कमेंट्स हमारे धर्म या जाति के बारे में होंगे।”

इसके साथ ही प्रियामणि ने बताया कि वक्त के साथ उन्होंने लोगों की इन जहरीली बातों को नजरअंदाज कर अपने तरीके से जीना सीख लिया है। एक्ट्रेस ने कहा, “मुझे समझ आ गया कि देखिये, आग में घी डालने का कोई मतलब नहीं है। मैं उस इंसान को महत्व नहीं देना चाहती या उन्हें एक मिनट की पॉपुलैरिटी नहीं मिलने देना चाहती। ये वो इंसान है जो कंप्यूटर या फोन के पीछे बैठा है और वे बस इस उम्मीद में कुछ पोस्ट करते हैं कि हम जवाब देंगे।”

बता दें कि प्रियामणि को हाल ही में मलयालम क्राइम थ्रिलर ‘ऑफिसर ऑन ड्यूटी’ में देखा गया था। इससे पहले उन्हें ‘आर्टिकल 370’, ‘मैदान’ समेत साउथ और हिंदी प्रोजेक्ट्स में देखा गया था।