भारत और पाकिस्तान के बीच इन दिनों काफी टेंशन चल रही है। उनके रिश्ते में मनमुटाव बढ़ता जा रहा है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत ने पाक के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। पहले पाकिस्तान में आतंकियों के 9 ठिकानों को निशाना बनाया फिर लाहौर के एयर डिफेंस सिस्टम का सफाया कर दिया। इसी मनमुटाव के बीच पाकिस्तान और बॉलीवुड एक्ट्रेस से जुड़ा एक किस्सा वायरल हो रहा है, जब युद्ध के मैदान पर पाक सैनिकों ने भारत के जवानों के शव देने के बदले दो अभिनेत्रियों की डिमांड की थी। चलिए बताते हैं इस किस्से के बारे में।

दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर एयर स्ट्राइक के बीच भारत-पाकिस्तान के बीच साल 1999 में लड़ा गया कारगिल युद्ध के दौरान का किस्सा चर्चा में आया है। भारत के जवानों से पाक के सैनिकों ने शव के बदले बॉलीवुड एक्ट्रेस की डिमांड की थी, जिसका उन्हें मुंहतोड़ जवाब भी मिला था। उस समय डिमांड में रहने वाली अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि माधुरी दीक्षित और रवीना टंडन थीं।

शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा ने भी युद्ध के दौरान इंटरव्यू में इसका जिक्र किया था। किस्सा ऐसा था कि वो पाकिस्तानी सैनिकों से लड़ रहे थे और वहां पर भारत के जवानों के शव पड़े थे, जिन्हें हैवी फायरिंग की वजह से भारतीय सैनिक वहां से ला नहीं पा रहे थे। भारत की ओर से भी जवाबी फायरिंग हो रही थी तभी सामने से एक पाक सौनिक की आवाज आई कि ‘हमें माधुरी दीक्षित दे दो, हम चले जाएंगे।’ उस समय बटालियन के कैप्टन विक्रम बत्रा ने अपनी एके-47 से फारिंग करके पाक सेना को करारा जवाब दिया था और कहा था- ‘विद लव फ्रॉम माधुरी।’ उस समय ये घटना काफी चर्चा में आ गई थी।

पाकिस्तानियों ने शव के बदले की थी रवीना टंडन की मांग

इसके साथ ही कारगिल के दौरान का ही एक किस्सा रवीना टंडन को लेकर भी है। इस युद्ध में भारत के कई सैनिक शहीद हुए थे तो भारत के सैनिकों द्वारा उनके शवों की मांग की गई थी। इस दौरान पाक के सैनिकों ने रवीना टंडन की डिमांड की थी। वहीं, पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ भी एक्ट्रेस के दीवाने थे। ऐसे में जब ये बात हिंदुस्तान के जवानों को पता चली तो उन्होंने इसका फायदा उठाया था और एक मिसाइल पर ‘रवीना की ओर से’ लेकर भेज दिया था, जिसके फोटोज आज भी सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत सरकार की एक और बड़ी कार्रवाई: OTT पर पाकिस्तानी कंटेंट पर तुरंत रोक के आदेश