बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया इन दिनों अपनी अगली क्राइम-ड्रामा फिल्म ‘ए थर्सडे’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। वहीं अभिनेत्री का कहना है कि शादी और उनके बच्चों के जन्म के बाद उनकी जिंदगी काफी बदल गई है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि पति अंगद बेदी के साथ अपनी हर जिम्मेदारियों को शेयर करने के कारण वो जीवन और करियर को लेकर बहुत खुश हैं।

हाल ही में नेहा धूपिया ने इंडियन एक्सप्रेस को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने बताया कि ‘बच्चों ने मेरे जीवन को पूरी तरह से बदल दिया है। ये दो लोग पूरी तरह से मेरे और मेरे पति पर निर्भर हैं’। वो कहती हैं कि ‘मैं अपने निजी जीवन में खुद को अपनी फिल्म के किरदार एसीपी कैथरीन अल्वारेज़ से नहीं जोड़ती हूं, जो एक मजबूत पुलिस अधिकारी है। लेकिन मैं खुद को एक स्वतंत्र महिला के रूप में देखती हूं’।

नेहा धूपिया ने इस दौरान बताया कि उनके माता-पिता ने ही उन्हें स्वतंत्र रूप से चुनाव करने की ताकत दी है। उन्होंने कहा ‘जब मेरे पिताजी ने मुझे दिल्ली से मुंबई भेजा, तो उन्होंने मुझसे केवल एक बात कही थी- ‘हमेशा अपना सिर ऊपर रखना’। दूसरी बात जो मेरी मां ने मुझसे कही थी ‘जो कुछ भी होता है, किसी कारण से होता है, और कारण हमेशा अच्छा होता है’।

उन्होंने आगे कहा था ‘हमे कभी फोन मत करना अगर कोई फिल्म हिट या फ्लॉप हो जाए क्योंकि हमें कोई फर्क नहीं पड़ता’। तुम हमारी बेटी हो और हम तुमसे प्यार करते हैं। तुम्हारी फिल्म हिट हो या फ्लॉप, कोई फर्क नहीं पड़ता। तुम्हारी सुरक्षा, स्वास्थ्य – ये चीजें हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं’।

अभिनेत्री ने आगे कहा ‘मुझे हमेशा अपने माता-पिता का समर्थन मिला है। वो मेरी रीढ़ की तरह रहे हैं। मैं उनके बिना कुछ नहीं कर सकती और अब मेरा परिवार है, जो इतने सुंदर तरीके से विकसित हुआ है’।

वहीं जब नेहा धूपिया से उनके अब तक के सफर के बारे पूछा गया तो उन्होंने कहा उन्हें अपने अब तक के करियर को लेकर कोई पछतावा नहीं है, उन्हें लगता है कि नए कलाकार बहुत अच्छी तरह से तैयार हैं और लोगों तक उनकी आसानी से पहुंच है। आज बॉलीवुड काफी बदल चूका है। इस बारे में उन्होंने कहा ‘युवा पीढ़ी इतनी अच्छी तरह से तैयार है, जो मुझे नहीं लगता कि कभी मैं थी। मुझे याद है कि कैसे मुझे मेरी पहली फिल्म का ऑफर मिला था।

मुझसे उस समय कहा गया था- ‘ये फिल्म है, आपको मालदीव जाना है। अजय देवगन है इस फिल्म में। मुझे इस तरह से फिल्म की जानकारी दी गई थी और फिर, बूम! रातों-रात लोग मुझे ‘कयामत की हीरोइन’ के नाम से जानने लगे। मुझे अपने डेब्यू के करने लिए 2-3 फिल्में पसंद थीं। मैं उस समय कुछ ऐसी थी – ‘अच्छा इसमें दो हीरोइनें हैं और इसमे एक ही है। चलो दूसरा चूस करते हैं।’