बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा नरगिस अपनी कुछ लाजवाब फिल्मों और बेहतरीन अभिनय की वजह से आज भी लोगों के दिलों में ज़िंदा हैं। सुनील दत्त की पत्नी और संजय दत्त की मां, नरगिस को लेकर एक दिलचस्प किस्सा खुशवंत सिंह के बेटे राहुल सिंह ने एक इंटरव्यू में साझा किया था।
सिनेग्राम में आज हम आपको वही किस्सा बताने जा रहे हैं।
बात उस समय की है जब नरगिस जी के बच्चे- संजय दत्त, प्रिया दत्त और नम्रता दत्त हिमाचल प्रदेश के सोलन के एक स्कूल में पढ़ते थे। एक बार स्कूल में एक फंक्शन था, जिसमें शामिल होने के लिए नरगिस मुंबई से सोलन आई थीं। उन्हें ठहरने के लिए कोई होटल नहीं मिल रहा था। तभी किसी ने उन्हें बताया कि प्रसिद्ध लेखक खुशवंत सिंह का एक विला कसौली में है।
नरगिस ने खुशवंत सिंह का नंबर हासिल कर उन्हें कॉल किया। जब नरगिस ने फोन किया, तो खुशवंत सिंह को यकीन नहीं हुआ कि खुद नरगिस उनसे बात कर रही हैं। उन्होंने पूछा-
“क्या आप ‘मदर इंडिया’ वाली नरगिस हैं?”
जब नरगिस ने हँसते हुए जवाब दिया कि हां, वह वही हैं, तो खुशवंत सिंह ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा-
“आप मेरे कसौली वाले विला में आराम से ठहर सकती हैं, लेकिन शर्त ये है कि आप मुझे अपने दोस्तों से ये कहने देंगी कि नरगिस मेरे कमरे में सोई थी।”
खुशवंत सिंह की यह बात सुनकर नरगिस दत्त खिलखिलाकर हँस पड़ी थीं।
बता दें कि नरगिस दत्त का निधन कैंसर के कारण हुआ था। जब उनकी मृत्यु हुई, तब वह केवल 51 वर्ष की थीं।