नाना पाटेकर को उनके बेहतरीन अभिनय से ज्यादा बेबाद अंदाज के लिए जाना जाता है। पाटेकर भले ही बॉलीवुड के बेस्ट एक्टर्स में से एक हैं लेकिन वो काफी सरल जीवन जीते हैं। उन्हें कुकिंग करने का काफी शौक है और उनके हाथ के खाने के चर्चे उनके कई को-एक्टर्स कर चुके हैं। अब परेश रावल ने भी इससे जुड़ा एक किस्सा सुनाया है, जब उन्होंने अपने हाथ से मटन बनाकर खिलाने के बदले प्रोड्यूसर से बर्तन धुलवा लिए थे।
द लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में परेश रावल ने मजेदार किस्सा सुनाया। परेश रावल ने प्रोड्यूसर का नाम तो नहीं बताया लेकिन बताया कि नाना पाटेकर ने उनके साथ क्या किया था। परेश रावल ने कहा, “एक प्रोड्यूसर था मैं उसका नाम नहीं लूंगा। नाना ने उसे एक दिन घर आने को कहा, उसने पूछा, ‘क्या तुम मटन खाते हो?’ प्रोड्यूसर ने खाया। खाने के बाद नाना ने कहा, ‘तुमने खाया है न? अब जाकर बर्तन धोदो।’ नाना पाटेकर ऐसे हैं बाप हैं, वो अलग ही हैं। वो मिट्टी अलग है यार।”
नाना पाटेकर ने मांगी थी लीड एक्टर से ज्यादा फीस
नाना पाटेकर के बारे में आगे बताते हुए परेश रावल ने बताया कि नाना पाटेकर ने एक बार बतौर कैरेक्टर आर्टिस्ट हैरान कर देने वाली फीस की डिमांड की थी। उन्होंने बताया कि जितने रुपये लीड एक्टर को नहीं मिलने नाना पाटेकर को मिले।
उन्होंने कहा, “नाना पाटेकर ऐसे ही हैं! वे पहले कैरेक्टर एक्टर थे जिन्होंने एक रोल के लिए एक करोड़ की मांग की थी। उस समय लीड एक्टर भी इतनी रकम नहीं मांगते थे। लेकिन नाना पाटेकर ने मांग की और उन्हें मिल गए।”
नाना को आखिरी बार 2024 में आई फिल्म ‘वनवास’ में देखा गया था। अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में उत्कर्ष शर्मा, राजपाल यादव, सिमरत कौर, खुशबू सुंदर और अश्विनी कालसेकर भी मुख्य भूमिकाओं में थे।
इंडस्ट्री में इतना नाम कमाने के बाद भी नाना पाटेकर मुंबई में नहीं रहते हैं, उनकी मानें तो वो इंडस्ट्री के हैं ही नहीं। जी हां! नाना पाटेकर ने खुद ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ में ये बात कही थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…