वरिष्ठ अभिनेत्री मुमताज और दिवंगत बॉलीवुड दिग्गज धर्मेंद्र 1960 और 70 के दशक की सबसे पसंदीदा ऑन-स्क्रीन जोड़ियों में से एक थे। दोनों ने साथ में फिल्म ‘लोफर’,’झील के उस पार’ जैसी कई हिट फिल्मों में साथ काम किया। उनकी केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आती थी। धर्मेंद्र का 24 नवंबर को निधन हो गया और उनके आखिरी दिनों में मुमताज उनसे मिलना चाहती थीं। वो उनसे मिलने अस्पताल भी गईं लेकिन उनके अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाईं।

हाल ही में विक्की लालवानी को दिए एक इंटरव्यू में मुमताज ने उस भावुक पल के बारे में बताया और यह भी खुलासा किया कि वह धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार में क्यों नहीं जा सकीं। मुमताज ने कहा, “हां, मैं अस्पताल गई थी। वहां मुझे बताया गया कि डॉक्टरों ने कहा है कि वह वेंटिलेटर पर हैं और मुझसे कहा गया, ‘आप क्या देख पाएंगी उन्हें?’ मैंने बस इतना कहा कि मैं उन्हें एक बार देखना चाहती हूं, बस एक झलक। मैं अंदर गई, उन्हें देखा। वह उस समय भी ठीक लग रहे थे, बिस्तर पर लेटे हुए। उन्हें देखने के बाद मैं बाहर आ गई और वहां खड़े कुछ लोगों से कहा कि उनके परिवार को बता दें कि मैं उनसे मिलने अस्पताल आई थी। इसके बाद मैं घर लौट आई।”

इस कारण अंतिम संस्कार में नहीं हुईं शामिल

इसके बाद मुमताज ने बताया कि वह उनका अंतिम संस्कार इसलिए नहीं देख पाईं क्योंकि वह उनकी पार्थिव देह देखने के लिए खुद को तैयार नहीं कर पाईं। उन्होंने कहा, “मैं अंतिम संस्कार में नहीं गई। मैं उनकी पार्थिव देह नहीं देख पाती। जब देव साहब का निधन हुआ था, तब उनका होटल मेरे घर के पास ही था। कई लोग मुझे बुलाने आए, लेकिन मैंने मना कर दिया। वह इतने खुशमिजाज और जिंदादिल इंसान थे। उन्होंने मुझे बहुत कुछ सिखाया।”

यह भी पढ़ें: ‘धुरंधर’ की ब्लॉकबस्टर सफलता के बीच Don 3 से बाहर हुए रणवीर सिंह? अब हो रही नए डॉन की तलाश

इसके बाद मुमताज से कुछ साल पहले धर्मेंद्र और उनकी पत्नी प्रकाश कौर के मुंबई वाले घर पर हुई मुलाकात के बारे में पूछा गया। इस पर मुमताज ने कहा, “हां, मैं उनकी पत्नी से मिली थी। वह हमारे साथ ही बैठी थीं। उन्होंने मुझसे बहुत अच्छे से बात की और मेरा अच्छा ख्याल रखा, ठीक से खाने-पीने के लिए पूछा, सब कुछ। वहां मेरी बहन और धर्मेंद्र जी भी बैठे हुए थे।”

धर्मेंद्र से पहले की मुलाकात पर मुमताज का बयान

ईटाइम्स से बातचीत में मुमताज ने बताया था कि वह धर्मेंद्र से मिलने अस्पताल गई थीं, लेकिन उन्हें उनसे मिलने नहीं दिया गया। उन्होंने कहा, “मैं उन्हें देखने अस्पताल गई थी, लेकिन स्टाफ ने बताया कि वह वेंटिलेटर पर हैं और किसी को भी मिलने की इजाजत नहीं है। मैं वहां 30 मिनट तक बैठी रही, इस उम्मीद में कि शायद मुझे उनसे मिलने का मौका मिल जाए… लेकिन ऐसा नहीं हो सका। मैं बिना मिले ही वापस लौट आई।”

धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी और अभिनेत्री हेमा मालिनी के बारे में बात करते हुए 78 साल की मुमताज़ ने कहा, “मुझे उनके परिवार और हेमा जी के लिए बहुत दुख होता है। वह हमेशा उनके प्रति समर्पित रहीं। यह नुकसान उन्हें बहुत गहराई से महसूस हो रहा होगा। वह उनसे सच्चा प्यार करती थीं।” मुमताज ने धर्मेंद्र को एक बेहतरीन सह-कलाकार बताया था।

यह भी पढ़ें: ‘हिंदू महिला का घूंघट खींचने की हिम्मत करेंगे?’, हिजाब विवाद को लेकर नीतीश कुमार पर बोले जावेद अख्तर

भारतीय सिनेमा के ‘ही-मैन’ कहे जाने वाले धर्मेंद्र ने 24 नवंबर को मुंबई स्थित अपने घर पर आखिरी सांस ली। 89 वर्षीय अभिनेता लंबे समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे और कुछ दिनों तक अस्पताल में भर्ती भी रहे थे। उनके बेटे सनी देओल और बॉबी देओल ने मुंबई में उनके लिए प्रार्थना सभा रखी, जबकि हेमा मालिनी ने अपनी बेटियों ईशा और अहाना देओल के साथ दिल्ली में अलग से श्रद्धांजलि सभा आयोजित की।