बॉलीवुड एक्टर और राजनेता मनोज तिवारी अकसर ही चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में एक्टर का एक वीडियो सामने आया है, जो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में एक्टर अपने परिवार के साथ टीवी पर भगवान राम के दर्शन करते आ रहे हैं।

एक्टर के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग उनकी चुटकी भी लेते नजर आ रहे हैं। वहीं कुछ लोग पूछ रहे हैं कि आखिर मनोज तिवारी भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या क्यों नहीं गए।

मनोज तिवारी ने शेयर किया वीडियो

मनोज तिवारी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में एक्टर पत्नी और बच्चे संग टीवी पर रामलला के दर्शन कर रहे हैं। मनोज तिवारी टीवी पर ही रामजी की आरती भी कर रहे हैं और फूल बरसा रहे हैं। वीडियो में एक्टर ने पीले रंग का कुर्ता पहना हुआ है, तो वहीं उनकी पत्नी हाथ जोड़कर खड़ी हैं। इसके अलावा उनका बेबी भी टीवी पर फूल बरसाता हुआ नजर आ रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए मनोज तिवारी ने कैप्शन में लिखा कि भये प्रगट कृपाला।’

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

एक्टर के वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि आप अयोध्या नहीं गए। एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘लगता है आपको निमंत्रण नहीं मिला।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘मनोज भैया आपको बीजेपी ने न्योता नहीं दिया था क्या?’ एक यूजर ने लिखा कि ‘आप वहां उपस्थित क्यों नहीं हुए।’

ये सितारे पहुंचे थे अयोध्या

बता दें कि 22 जनवरी को आलिया भट्ट रणबीर कपूर, सोनू निगम, अरुण गोविल, विकी कौशल, कटरीना कैफ, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, कैलाश खेर, जुबिन नौटियाल, कंगना रनौत, अनुपम खेर, चिरंजीवी, सुपरस्टार रजनीकांत, अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी सहित कई दिग्गज कलाकार पहुंचे थे।

बॉलीवुड सितारों को नहीं मिला था वीआईपी ट्रीटमेंट

22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है। इस दौरान अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए पहुंचे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सितारों को कोई वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं मिला था। बॉलीवुड सेलेब्स खचाखच भरे मंदिर परिसर में ही नजर आए थे। मंदिर परिसर में मौजूद सभी लोगों के साथ ही सेलेब्स भी नजर आए।