CineGram: 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस मनीषा कोइराला अक्सर अपनी फिल्मों के साथ-साथ कई विवादों को लेकर भी चर्चा में रही हैं। विवाद फिर चाहे बॉलीवुड से जुड़ा हो या फिर अंडरवर्ल्ड संग उनके कनेक्शन को लेकर हुआ हो। जी हां! एक समय ऐसा भी था जब मनीषा कोइराला पर गंभीर आरोप लगे थे, उनपर आरोप था कि वो फिल्म निर्माता को मरवाना चाहती हैं और इसके लिए उन्होंने सुपारी भी दी है। वो सुपारी भी किसी छोटे-मोटे क्रिमिनल को नहीं, बल्कि छोटा राजन को।

ये बात है साल 2012 की, जब गैंगस्टर अबू सलीम ने फिल्म प्रोड्यूसर मुकेश दुग्गल और मनीषा कोइराला के सेक्रेटरी अजीत दिवानी के मर्डर का आरोप उन पर लगाया था। मुकेश दुग्गल 90 के दशक के जाने माने फिल्म निर्माता थे, जिन्होंने ‘दिल का क्या कसूर’, ‘खिलौना’, ‘साथी’ और ‘फतेह’ जैसी फिल्में बनाई थी। मुकेश दुग्गल की 1997 में हत्या कर दी गई थी।

गैंगस्टर ने मनीषा कोइराला पर लगाया था आरोप

इसके बाद गैंगस्टर अबू सलीम ने दावा किया था कि मनीषा कोइराला ने छोटा राजन को मुकेश दुग्गल की हत्या की सुपारी दी थी। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक नार्को एनालिस्ट टेस्ट के दौरान अबू सलीम ने ये बात कबूली थी। उसने कहा था, “मनीषा कोइराला ने सुपारी दी थी और छोटा राजन ने फिल्म प्रोड्यूसर मुकेश दुग्गल को मारा था।”

खुद के सेक्रेटरी के मर्डर का भी था आरोप

अबू सलीम ने ये भी कहा था कि मनीषा कोइराला ने दाऊद इब्राहिम के भाई अनीस इब्राहिम से अपने सेक्रेटरी अजीत दिवानी का मर्डर भी करवाया था। उसने कहा था, “दिवानी को मनीषा कोइराला के कहने पर अनीस ने मारा। पैसों के लेनदेन के कारण उसको मारा गया।”

क्या इन हत्याओं में था मनीषा कोइराला का हाथ?

नहीं, इस मामले में अबू सलीम ने जो कहा वो सब गलत ठहरा दिया गया। बाद में पुलिस ने कहा कि जो भी अबू सलीम ने दावे किए वो सब झूठ और बकवास है। हालांकि इन आरोपों के चलते मनीषा कोइराला खूब चर्चा में रही थीं।

कैंसर सरवाइवर हैं मनीषा कोइराला

बता दें कि इसी साल मनीषा कोइराला को ओवेरियन कैंसर डिटेक्ट हुआ था। मगर एक्ट्रेस ने हार नहीं मानी और इस जानलेवा बीमारी को हराकर वो आज सबके बीच हैं। उन्होंने अपने इलाज और कैंसर से जंग के बारे में कई बार बात की है। मनीषा ने अपना कैंसर का इलाज न्यूयॉर्क में कराया था, जो सालों तक चला।

शराब की लत ने बर्बाद किया करियर

मनीषा कोइराला को शराब की लत लग गई थी, जिसके कारण ना केवल उनकी हेल्थ बल्कि करियर भी बर्बाद हुआ। जिस वक्त मनीषा कोइराला का करियर बुलंदियों पर पहुंच चुका था, तब वो अपना फेम एन्जॉय कर रही थीं। उन्हें शराब की लत लग गई थी, जिसका असर उनके काम पर पड़ने लगा था। वो नशे में धुत रहती थीं और काम पर नहीं जाती थीं। जब उन्हें लगा कि अब उन्हें संभल जाना चाहिए तो उन्हें कैंसर हो गया था।

फैली थी मौत की खबर

साल 1994 में जब मनीषा कोइराला की फिल्म ‘क्रिमिनल’ आई थीं, तब ये खबर फैली थी। इस खबर को फैलाने वाला कोई और नहीं बल्कि खुद इस फिल्म के डायरेक्टर महेश भट्ट थे। उन्हें लगा कि अगर एक्ट्रेस को लेकर ऐसी अफवाह फैलेगी तो दर्शकों की भीड़ फिल्म देखने आएगी। इसके बारे में मनीषा कोइराला को कोई जानकारी नहीं थी।

मनीषा कोइराला की लव लाइफ

मनीषा कोइराला आज भी सिंगल हैं, लेकिन उन्होंने कई लोगों को डेट किया और शादी भी की। मगर प्यार के मामले में उनकी किस्मत ने साथ नहीं दिया। उनका नाम एक, दो नहीं बल्कि पूरे 12 लोगों के जुड़ा, इस लिस्ट में फिल्म इंडस्ट्री के भी लोग शामिल हैं। नाना पाटेकर के साथ मनीषा कोइराला के प्यार की खूब चर्चा थी। बाद में भी नाना पाटेकर ने कहा था कि वो मनीषा से प्यार करते थे और उनकी तारीफ भी की थी। इनके अलावा डीजे हुसैन, नाइजीरियाई बिजनेसमैन सेसिल एंथनी, आर्यन वैद , प्रशांत चौधरी ,ऑस्ट्रेलियाई राजदूत क्रिस्पिन कॉनरॉय संग भी उनका नाम जुड़ा था। इस खबर को डिटेल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

मनीषा कोइराला की शादी

मनीषा कोइराला ने साल 2010 में बिजनेसमैन सम्राट के शादी की थी। जो ज्यादा दिन नहीं टिक पाई। मनीषा ने शादी के दो साल बाद  2012 में पति से तलाक ले लिया था। मगर कुछ समय पहले ‘हीरा मंडी’ वेब सीरीज के दौरान उन्होंने अपने रिलेशनशिप स्टेटस पर बात की थी। उन्होंने पिंकविला के साथ खास बातचीत में कहा था कि उन्होंने ये समझ लिया है वो खुद कौन हैं और उनकी लाइफ क्या है। पार्टनर को लेकर उन्होंने कहा था कि अगर किसी को उनकी लाइफ में आना होगा तो वो कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं करने वाली हैं। उनका कहना है कि अगर उनका कम्पैनियन उनके साथ चल सकता है तो वो बहुत खुश होंगी। लेकिन, वो इसे बदलना नहीं चाहेंगी, जो उनके पास है। उन्होंने इस बारे में क्या कहा था इसे डिटेल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

बता दें कि मनीषा कोइराला ने नेपाली फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी मगर अब वो बॉलीवुड की एक्ट्रेस के नाम से जानी जाती हैं। मगर बॉलीवुड में उन्होंने साल 1992 में फिल्म ‘सौदागर’ से डेब्यू किया था। उन्होंने उस दौर के लगभग हर एक्टर के साथ काम किया है, मगर अनिल कपूर और आमिर खान के साथ उनकी जोड़ी को खास पसंद किया जाता था।