बिना किसी गॉडफादर के हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाले दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर को बॉलीवुड इंडस्ट्री में 3 दशक से भी ज्यादा का समय हो गया है और वह आज भी फिल्मों में एक्टिव हैं। उन्होंने अपने करियर में 540 से ज्यादा मूवीज की हैं, लगभग 100 नाटकों में अभिनय किया है। एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत साल 1982 में आई फिल्म ‘आगमन’ से की थी। इसके बाद वह 1984 में महेश भट्ट के डायरेक्ट किए गए नाटक ‘सारांश’ में नजर आए।

अब अभिनेता ने एक्सप्रेसो के लेटेस्ट एडिशन में अपने करियर के शुरुआती संघर्षों के बारे में बात की है। उन्होंने बताया कि कैसे वह मुंबई छोड़कर जाने वाले थे, क्योंकि महेश भट्ट ने उनकी जगह ‘सारांश’ में संजीव कुमार को कास्ट करने का मन बना लिया था। इसके बाद उन्होंने डायरेक्टर से मिलकर कुछ ऐसा कहा, जिसके बाद महेश भट्ट ने अपना इरादा बदल दिया।

यह भी पढ़ें: Jolly LLB 3 Collection: मंडे टेस्ट में फेल हुई अक्षय-अरशद की ‘जॉली एलएलबी 3’, चौथे दिन धड़ाम से गिरी कमाई

मुंबई छोड़ने की कर ली थी तैयारी

इंडियन एक्सप्रेस समूह के कार्यकारी निदेशक अनंत गोयनका के साथ बात करते हुए अभिनेता अनुपम खेर ने बताया कि उन्होंने अपना सामान पैक किया और मुंबई छोड़ने की तैयारी कर ली थी। हालांकि, ऐसा करने से पहले वह महेश भट्ट के पास गए और उनसे कहा, “क्या आप वो कैब देख सकते हैं, उसमें मेरा सामान है। मैं शहर छोड़ रहा हूं, लेकिन जाने से पहले मैं आपको बताना चाहता हूं कि आप इस दुनिया के सबसे बड़े धोखेबाज हैं। आप सच्चाई पर आधारित फिल्म बना रहे हैं और आपके अंदर सच्चाई है ही नहीं।”

अनुपम खेर की ये बात सुनने के बाद डायरेक्टर महेश भट्ट ने उन्हें फिल्म में बनाए रखने का फैसला किया और निर्माता के सामने उनकी कास्टिंग का बचाव भी किया। बता दें कि ‘सारांश’ में अभिनेता ने बी.वी. प्रधान की भूमिका निभाई थी। इसमें एक्टर का अभिनय देख बहुत से लोगों ने उनकी तारीफ की। सिर्फ इतना ही नहीं, अनुपम खेर को इस नाटक के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला।

कब आएगा अनुपम खेर का एक्सप्रेसो एडिशन

बता दें कि अनुपम खेर का स्क्रीन ‘एक्सप्रेसो’ एडिशन आज यानी मंगलवार को रात 8 बजे से ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ के यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकेगा। यह कार्यक्रम एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा द ताज महल पैलेस, मुंबई के सहयोग से प्रस्तुत किया गया था। इसमें टिहरी महाशक्ति टीएमटी का सहयोग था, जिसमें नॉलेज पार्टनर के रूप में कार्तिक सेठ के चैंबर्स और डिजाइन पार्टनर के रूप में एचएस रग्स शामिल थे।

यह भी पढ़ें: National Film Awards LIVE Updates: शाहरुख खान को आज मिलेगा करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड, जानें कब और कहां देख सकते हैं लाइव