भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। वो अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। साथ हीं उनकी फिटनेस की भी लोग खूब तारीफ करते हैं। खेसारी इंडस्ट्री में जितने सफल हैं, उससे कहीं ज्यादा उनके विवाद भी रहे हैं। फिर चाहे वो पवन सिंह के साथ जुबानी जंग हो या फिर लाइव वीडियो में रितेश पांडे को लेकर दिया गया बयान हो या फिर काजल राघवानी से अफेयर, ब्रेकअप ही क्यों ना रहा हो। इन सब विवादों के बीच एक्टर का एक धमकी भरा ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें भोजपुरी स्टार से बिहार के बाहुबल द्वारा गोली मारने की धमकी दी जा रही है। साथ ही साड़ी पहनाकर नचवाने की भी बात होती है। चलिए बताते हैं इस मामले के बारे में।

दरअसल, खेसारी लाल यादव को धमकी भरी ऑडियो क्लिप इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही है, जिसमें उन्हें बिहार के बाहुबल और नेता युवराज सुधीर सिंह से बात करते हुए सुना जा सकता है। इसमें सुन सकते हैं कि सुधीर सिंह, खेसारी को कॉल लगाते हैं और कहते हैं, ‘खेसारी बोल रहे हो। मैं सुधीर बोल रहा हूं।’ खेसारी उनसे नमस्कार करते हैं और कहते हैं, ‘भइया मैंने आपका नंबर सेव किया हुआ है।’ सुधीर अपनी तेज आवाज में कहते हैं, ‘तूने मेरा नंबर सेव किया है?’ इस पर खेसारी हंसकर हां में जवाब देते हैं।

इसके बाद सुधीर सिंह, खेसारी से कहते हैं, ‘तुझको एक थप्पड़ मारूंगा। बड़ा पैसा वाला हो गया है।’ इस पर खेसारी फिर से कहते हैं, ‘बड़े भाई हो। अगर आप दो थप्पड़ भी मारेंगे तो आपके भाई को कोई असर पड़ेगा।’ सुधीर सिंह का पारा और हाई हो जाता है और वो कहते हैं, ‘बोल दिया ना। तुझे साड़ी पहनाकर ना नचवाए तो कहना। तेरा पोस्टर छपवाया है। 50 हजार रुपए खर्च कर देना। अगर साड़ी पहनवाकर ना नचवाया ना तो बोलना कि सुधीर नाम नहीं।’ खेसारी कहते हैं, ‘क्या हो गया?’ इस पर सुधीर फिर कहते हैं, ‘तूने ज्यादा गुंडे देखे होंगे लेकिन मेरे जैसे बिगड़े गुंडे नहीं देखे होंगे। 700 करोड़ की प्रॉपर्टी है मेरे पास। तेरे नाम पर बेच दूंगा।’ खेसारी क्लिप में बार-बार समस्या पूछते हैं। लेकिन, वो बस धमकियां देते रहते हैं।

गोली मारने की दी धमकी

सुधीर यहीं नहीं रुकते हैं वो आगे गोली मारने की भी धमकी देते हैं और कहते हैं, ‘तुझे मैं बहुत जल्द ही सॉल्व कर दूंगा। तेरे मुंह पर गोली मारूंगा। तेरे चेहरा भी पता नहीं लगेगा। ये फोन पर तुझको धमकी नहीं दे रहा हूं ये सिर्फ अंतिम राय है।’ क्लिप में महससू कर सकते हैं कि खेसारी कैसे आराम से पेश आते हैं और डरे हुए से लगते हैं। हालांकि, वो कुछ खास जवाब नहीं देते हैं। आपको बता दें कि ये ऑडियो क्लिप पुरानी है।

कौन है सुधीर सिंह? हो चुकी FIR

बहरहाल, अब अगर सुधीर सिंह के बारे में बात की जाए तो वो महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के भतीजे सुधीर कुमार सिंह हैं। खेसारी उन पर सात साल पहले एफआईआर दर्ज करवा चुके हैं। उस समय एक्टर ने रसूलपुर थाने में उनकी शिकायत दर्ज कराई थी। उस समय उन्होंने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि उनसे दो करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी। एक्टर ने नंबर भी शेयर किया था। खेसारी ने फेसबुक के जरिए भी जान से मारने की धमकी का जिक्र FIR में किया था।

पिता ने बेचे चने, खुद लगाया ठेला, गरीबी के दिनों को यादकर आज भी भर जाती हैं खेसारी की आंखें