द कपिल शर्मा शो में इस बार ‘सूर्यवंशी’ को प्रमोट करने अक्षय कुमार कैटरीना कैफ के साथ आ रहे हैं। ऐसे में कपिल के शो में अक्षय और कैटरीना के साथ ढेर सारी मस्ती होगी। शो पर अक्षय कुमार खुलासा करते दिखेंगे कि फिल्म के एक सीन में कैटरीना कैफ अक्षय कुमार को थप्पड़ मारती नजर आएंगी। ऐसे में कपिल ने शो में कैटरीना से इस सीन को लेकर एक सवाल कर लिया।
कपिल ने शो पर कैटरीना कैफ से पूछा- ‘अक्षय पाजी के साथ सूर्यवंशी में आपने रोमांस भी किया और आपने उनको थप्पड़ भी मारा है। कौन-से सीन में ज्यादा री-टेक हुए?’ ऐसे में कैटरीना ने जवाब दिया ‘नहीं थप्पड़ वाले सीन में कोई री-टेक नहीं था। एक ही बार किया।’
इस पर कपिल ने कैट से पूछा- ‘तो क्या रोमांटिक सीन के री-टेक ज्यादा हुए?’ इस पर कैटरीना ने कहा- ‘नहीं रोमांटिक सीन में भी हम ज्यादा री-टेक नहीं करते। अक्षय और मेरी ट्यूनिंग बहुत अच्छी है।’
अक्षय ने इस दौरान कहा- हमने 7-8 फिल्में साथ की हैं। वहीं कैटरीना कहती हैं कि हमने 6 फिल्में साथ की हैं। इसके बाद अक्षय कुमार कैट संग की गई फिल्में गिनाने लगते हैं। अक्षय कहते हैं- हमको दीवाना कर गए, नमस्ते लंदन, सिंह इज किंग, वेलकम, दे दना दन, तीस मार खां, एक छोटा सा वो बीच में ब्लू आया। फिर अब ये जो आ रही है।’
कपिल शर्मा के शो से सूर्यवंशी स्पेशल प्रोमो भी सामने आए हैं, जिसमें अक्षय कुमार फनी अंदाज में एंट्री मारते दिखते हैं। तो वहीं कैटरीना भी डांस करते हुए शो में एंटर होती हैं। इस दौरान अक्षय के हाथ में एक गन होती है। गन देख कर कपिल कहते हैं- ये पिस्तौल आप सारा दिन हाथ में रखोगे? तो अक्षय कहते हैं- नकली है, तुम्हारे यहां असली क्या है?
वहीं कैटरीना बताती हैं कि वह कपिल के लिए खास तौर पर ब्लू ड्रेस पहन कर आई हैं। इस दौरान कपिल उनकी तारीफ करते हैं। तो वहीं कैटरीना कहती हैं, अक्षय घर का पजामा क्यों पहन कर आए हैं। इस पर अक्षय कुमार जवाब देते हैं- ‘क्योंकि ये मेरा घर है।’
बता दें, अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी 5 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ के अलावा रणवीर सिंह और अजय देवगन भी हैं।