करण जौहर बॉलीवुड के बेस्ट फिल्ममेकर्स में से एक हैं, जिन्होंने हर बड़े स्टार को लेकर फिल्में बनाई, साथ ही उन्होंने कई स्टार किड्स को भी लॉन्च किया है। उन पर नेपोटिज्म और कई स्टार्स का करियर बर्बाद करने का भी आरोप लग चुका है। अब करण का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो कह रहे हैं कि काम निकलवाने के लिए वो कुछ भी कर सकते हैं।

उनका एक छोटा सा वीडियो क्लिप यूट्यूब पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो कह रहे हैं, “होटल में मिलना है? बाथरूम में मिलना है? मेरा काम करवा दो बस। काम करवा दो, कहीं भी मिल लो। आपको मेरे ऑफिस में नहीं आना, आपकी इज्जत कम हो जाती है मेरे ऑफिस आने में,  मैं आपके यहां आ जाता हूं, मैं आकर मिल लूंगा बस मेरा काम करवा दो।”

करण आगे कह रहे हैं, “मेरा क्या प्रॉब्लम है, मेरा कोई प्रॉब्लम नहीं है, मैं एक प्रोड्यूसर का बेटा पहले हूं। जो मेरा काम निकालना है मैं निकालूंगा। कुछ भी करना पड़े। अभी मैं कहूं, मैं डायरेक्टर हूं, मैं प्रोड्यूसर हूं, मैं करण जौहर हूं मैं नहीं करूंगा, क्यों भाई? क्या कर लिया मैंने करण जौहर बन के। जहां मुझे गिड़गिड़ाना है मैं गिड़गिड़ाऊंगा,  जहां मुझे भीख मांगनी है मैं भीख मांगूंगा, जहां मुझे झूठी तारीफ करनी है वो भी कर लूंगा। जहां मुझे झूठ बोलना है झूठ बोल लूंगा, जहां सच बोलना है सच बोल लूंगा। आत्मसम्मान मैं कायम रखूंगा, ईगो का क्या है…”

प्रियंका के साथ भी सामने आया ये वीडियो

करण जौहर का हाल ही में एक और पुराना वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वो प्रियंका चोपड़ा को उनकी औकात के बारे में कहते दिख रहे हैं। वायरल क्लिप 2017 का है, जिसमें करण अपने शो ‘कॉफी विद करण’ में  रैपिड-फायर राउंड से पहले प्रियंका को ऐसा बोल रहे है। वो कह रहे हैं, “हमने आपकी हॉलीवुड अचिवमेंट्स के बारे में सब कुछ सुना है। जैसे कि आप वहां गए हों और ये किया हो, आप हर रेड कार्पेट, हर टॉक शो में गए हैं। अब, यहीं से असली मज़ा शुरू होता है, इसलिए हमने आपको काउच पर बुलाया है। बहुत हो गई तुम्हारी तारीफ, हो गया तुम्हारा ग्लोबल अचीवमेंट, हिंदी फिल्म एक्ट्रेस हो, अपनी औकात में रहो।”

‘जब तुम लोग मरोगे ना, तुम्हारे मुंह में पानी…’, गोविंदा के परिवार पर फूटा पत्नी सुनीता का गुस्सा, बिना नाम लिए सुनाई खरी खोटी