बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस काजोल और अजय देवगन 22 फरवरी, साल 1999 में शादी के बंधन में बंधे थे। उनकी शादी को 22 साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका है। फिल्मों में तो दोनों की केमिस्ट्री पसंद की ही जाती थी, लेकिन असल जिंदगी में भी दोनों की जोड़ी फैंस की पसंदीदा है। अन्य शादी-शुदा जिंदगियों की तरह काजोल और अजय देवगन की शादी-शुदा जिंदगी में भी कई उतार-चढ़ाव आए। एक वक्त तो ऐसा भी था जब अजय देवगन के अफेयर की अफवाह सुनकर कर काजोल बुरी तरह भड़क गई थीं। उन्होंने एक्टर का घर छोड़कर जाने तक की धमकी दे दी थी।

बॉलीवुड लाइफ डॉट कॉम की खबर के मुताबिक काजोल और अजय देवगन के बीच यह दरार फिल्म “वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई” के दौरान आई थी। दरअसल, फिल्म में कंगना रनौत और अजय देवगन साथ नजर आए थे। शूटिंग के बीच ही दोनों की बॉन्डिंग काफी अच्छी हो गई थी।

इतना ही नहीं, अजय देवगन और कंगना रनौत की नजदीकियों की खबरें भी मीडिया में आनी शुरू हो गई थीं, हालांकि एक्टर उस वक्त शादी-शुदा और दो बच्चों के पिता भी थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अजय देवगन ने फिल्म ‘तेज’ और ‘रास्कल’ के निर्माताओं को कंगना रनौत को कास्ट करने तक की सलाह दी थी।

अजय देवगन और कंगना रनौत की ये बढ़ती नजदीकियां काजोल को पसंद नहीं आईं। ऐसे में उन्होंने अपने पति को धमकी दी कि वह बच्चों के साथ उनके घर को छोड़कर चली जाएंगी। हालांकि बाद में अजय देवगन और काजोल के बीच सारी गलतफहमियां दूर हो गईं और उनकी शादी-शुदा जिंदगी फिर पटरी पर आ गई।

मामले को लेकर ‘रास्कल’ से जुड़े एक सूत्र ने इंडिया टुडे को कहा था, “कंगना से जुड़ी इस बात ने अजय देवगन की पत्नी काजोल को काफी नाराज कर दिया है। यही वजह हो सकती है कि अब अजय देवगन उनसे दूरी बनाने की कोशिश कर रहे हैं।”

इससे इतर खुद अजय देवगन ने भी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर इंटरव्यू में बातचीत की थी। एक्टर ने कहा था, “मैं यह नहीं कह सकता कि एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर नहीं होते हैं, लेकिन यह बातें मीडिया को भी समझनी चाहिए, जब वह किसी दो इंसान को एक साथ देखते हैं।”