बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने बी टाउन के बेहतरीन स्टार्स में से एक हैं। दोनों ने साथ में ‘जोश’, ‘मोहब्बतें’, ‘देवदास’ समेत कई फिल्मों में काम किया है। इनकी जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद भी किया था और दोनों जब भी किसी फिल्म में साथ आए वो हिट हुई। हालांकि, 2000 के दशक की शुरुआत में उनके प्रोफेशनल और पर्सनल रिश्तों में खटास आ गई।

शाहरुख खान और एक्ट्रेस ऐश्वर्या के बीच ऐसा क्या हुआ, जिसकी वजह से उनकी दोस्ती में दरार आई, इसके बारे में अभी तक किसी को पता नहीं है। फिर उन्होंने साथ में काम करना भी बंद कर दिया था। एक बार ऐश्वर्या ने यह खुलासा किया था कि उन्हें शाहरुख की कई फिल्मों से बाहर भी कर दिया गया था, जिनमें ‘चलते चलते’ और ‘वीर जारा’ समेत लगभग 5 फिल्में शामिल थीं। फिर खबरें आई कि किंग खान ने एक्ट्रेस से माफी मांगी और आखिरकार उन्होंने अपने मनमुटाव को दूर किया।

‘नीचता में नाम पैदा करने निकले हैं’, योगराज सिंह ने हिंदी को बताया ‘औरतों की भाषा’ तो भड़के मनोज मुंतशिर, बोले- इस महामूर्ख को थप्पड़…

बताया जाता है कि शाहरुख और ऐश्वर्या के बीच जो मनमुटाव हुआ, वह सलमान की वजह से था। एक बार शाहरुख ने एक्ट्रेस को लेकर कुछ कमेंट्स कर दिए थे और उस समय वह बच्चन परिवार की बहू थीं, ऐसे में यह कमेंट्स उनकी सास जया बच्चन को पसंद नहीं आए थे और उन्होंने किंग खान को थप्पड़ मारने की बात कही थी। हालांकि, जया बच्चन, शाहरुख के साथ काफी अच्छा बांड शेयर करती थीं।

2008 में पीपुल मैगजीन को दिए गए एक इंटरव्यू में जब जया से पूछा गया कि क्या वह अब भी शाहरुख से नराज हैं। इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया कि बेशक, मैं ऐसा ही सोचती हूं। उस समय मुझे शाहरुख के साथ इस पर बात करने का मौका नहीं मिला, लेकिन मैं भविष्य में इस पर जरूर बात करूंगी। उन्होंने आगे कहा कि अगर शाहरुख उनके घर पर होते, तो वह उन्हें थप्पड़ मार देती। ठीक उसी तरह जैसे वो अपने बेटे को मारती। जया ने आगे कहा मेरा शाहरुख से सोल का रिश्ता है।

CineGram: क्यों नहीं हुई सलमान खान-ऐश्वर्या राय की शादी? हनीफ जावेरी ने किया था खुलासा, कहा- ‘दूसरी एक्ट्रेस का लेबल लगा था’