बॉलीवुड एक्टर शाहरु खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘जवान’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और पहले ही दिन ‘जवान’ ने वर्ल्डवाइड 129.6 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म में नयनतारा और विजय सेतुपति भी अहम भूमिका में हैं।
जवान में शाहरुख खान का एक्शन अवतार लोगों को काफी पसंद आ रहा है। जवान से पहले इस साल की शुरूआत में किंग खान की फिल्म ‘पठान’ ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इस फिल्म में भी शाहरुख खान एक्शन अवतार में नजर आए थे।
वहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि किंग खान ने इन दो फिल्मों के अलावा अपने 30 साल के करियर में कभी एक्शन नहीं किया। वहीं एक्टर ने अपने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि आखिर उन्होंने एक्शन फिल्में क्यों नहीं की। किंग खान ने बताया कि वह हमेशा से ही एक्शन करना चाहते थे।
तो इस वजह से किंग खान ने नहीं की एक्शन फिल्म
शाहरुख खान ने डेडलाइन को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया था कि “मैंने अपनी लाइफ में बहुत सारी रोमांटिक फिल्में की हैं। कुछ नेगेटिव रोल भी निभाए हैं। सोशल ड्रामा फिल्में भी की हैं, लेकिन मैंने कभी एक्शन फिल्में नहीं की। मैं हमेशा से एक्शन फिल्में करना चाहता था। लेकिन एक्शन फिल्मों के लिए कोई मुझे साइन ही नहीं करना चाहता था। मुझे एक्शन फिल्में ऑफर ही नहीं होती थी। मुझे मिशन इम्पॉसिबल टाइप की फिल्में करने का बेहद मन है। हांलाकि एक्शन फिल्में करने में मैं थोड़ा लेट जरूर हूं लेकिन मुझे अब एक्शन करने में बहुत मजा आ रहा है। मैं अपने इस माचो वाले लुक को बेहद पसंद कर रहा हूं।”
‘जवान’ ने तोड़ पठान का रिकॉर्ड
‘जवान’ का निर्देशन एटली ने किया है। फिल्म में शाहरुख खान के अलावा नयनतारा विजय सेतुपति, दीपिका पादुकोण, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्य, लहर खान, आलिया कुरैशी, रिद्धि डोगरा, दीपिका पादुकोण और संजय दत्त अहम भूमिका में हैं। जवान ने पहले दिन तकरीबन 129.6 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है।