राइटर जावेद अख्तर अपने बयानों के लिए जाने जाते हैं। उनका बेबाक अंदाज हर किसी को समझ नहीं आता और इसके लिए वो कई बार विवादों में भी घिर जाते हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में जावेद अख्तर ने बताया जब देश में राम मंदिर आंदोलन चरम पर था उस वक्त उन्हें शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘स्वदेश’ के लिए रामलीला वाले सीन के लिए रावण और सीता पर एक गाना लिखना था। ये गाना लिखने के लिए उनके पास बहुत कम समय था, ऐसे में उन्हें लगा था कि अगर वो थोड़ी भी चूक करते हैं तो गड़बड़ हो सकती है।

O2India को दिए इंटरव्यू में जावेद अख्तर ने याद किया जब फिल्म के लिए आशुतोष गोवरिकर ने उन्हें शूटिंग लोकेशन पर बुलाया और कहा कि दो घंटे में उन्हें एक गाना लिखना होगा। एआर रहमान एक महीने के लिए बाहर जा रहे थे और जावेद से कहा गया कि ये गाना जल्द से जल्द रिकॉर्ड होना है, इसलिए उन्हें कम समय में गाना पूरा करना होगा। जब जावेद को बताया गया कि ये गाना रामायण के सीन से प्रेरित है तो वो समझ नहीं पाए उन्हें क्या करना चाहिए।

जावेद ने बताया कि ये गाना उस सीन पर था जब सीता को अशोक वाटिका में रावण ने बंधक बना लिया है और उनसे भगवान राम के बारे में पूछा जा रहा है कि वो रावण से श्रेष्ठ क्यों है? जावेद को रामचरित मानस के बारे में ज्यादा पता नहीं था और वो बिना जानकारी के कुछ लिखना नहीं चाहते थे।

जावेद अख्तर ने गाना लिखने से कर दिया था इनकार

जावेद न कहा, “मैंने उनसे कहा कि तुमने मेरी हत्या का पूरा इंतजाम कर लिया है। क्या तुम्हें अंदाजा भी है कि ये एक बहुत ही संवेदनशील विषय है? रावण सीता जी से पूछता है कि क्यों वो भगवान राम नाम जपती रहती है, जवाब में, सीता मैया ने उन्हें बताया कि भगवान राम उनसे श्रेष्ठ व्यक्ति क्यों हैं? आप मुझसे यह गीत लिखने को कह रहे हैं? अगर आपने मुझे मुंबई में बताया होता तो मैं कम से कम रामचरित मानस जैसी कुछ किताबें लाता और देखता कि मैं उनमें से क्या कोट ले सकता हूं। ये वो समय था जब राम मंदिर आंदोलन अपने चरम पर था। मैंने उससे कहा कि मैं यह नहीं कर सकता।”

रात भर नहीं आई थी नींद

जावेद अख्तर ने बताया कि वो उस गाने को नहीं लिखना चाहते थे, इसे लेकर वो परेशान हो गए थे और जल्दी सो गए थे। मगर जैसे ही उनकी आंख खुली पहले उन्होंने सोचा कि वो ये गाना न लिखें, लेकिन फिर वो बैठे और दो घंटे में पूरा गाना लिख दिया।

जावेद ने बताया कि भले ही उन्हें रामचरित्र मानस के बारे में अधिक जानकारी नहीं थी, लेकिन जब गाना रिलीज हुआ उन्हें इसके लिए खूब सराहना मिली था। उन्होंने इस गाने में तुलसीदास की पंक्तियों को लिया था। जावेद अख्तर के बारे में और खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…