फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा सोशल मीडिया पर खूब चर्चाओं में रहते हैं। इन दिनों वो नेटफ्लिक्स के लिए पहला स्टैंडअप कॉमेडी शो कर रहे हैं, जिसका नाम ‘आई एम नॉट डन स्टिल’ है। इस शो में कपिल अपने जीवन की कई महत्वपूर्ण घटनाओं को बताते नजर आते हैं। इस दौरान वो सेलिब्रिटी की कहानियों के लिए भी समय निकालते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने 55 मिनट के शो के आखिरी में एक किस्सा सुनाया था। कपिल ने बताया कि वो मुंबई में शाहरुख खान के घर पर एक पार्टी में बिना बुलाए ही घुस गए थे।

कपिल शर्मा ने शो में बताया कि लंदन से उनका चचेरी बहन आई हुई थी और वो मुंबई में शाहरुख खान का घर मन्नत देखना चाहती थी। उन्होंने कहा ‘मैं शराब पी रहा था और मैंने कहा, ‘जरूर, कोई बात नहीं’।

हंसते हुए कपिल ने आगे कहा ‘मैं उसे घर दिखाने ले गया था, लेकिन वहां कोई पार्टी चल रही थी और दरवाजे खुले हुए थे। देखिए कैसे हम अपनी प्रसिद्धि का गलत इस्तेमाल करते हैं। मैंने ड्राइवर को गेट में घुसने को कहा। सिक्युरिटी के लोगों ने देखा कि ये मैं हूं और हमें जाने दिया। उन्हें लगा कि मुझे पार्टी में आमंत्रित किया गया है। जब मैं अंदर गया तो मुझे एहसास हुआ कि मैंने गलती की है’।

कपिल शर्मा ने आगे बताया ‘जब मैं कार से बाहर निकला, तो मैंने वापस जाने का फैसला किया। मैं निकलने ही वाला था कि शाहरुख खान का कोई पर्सनल मैनेजर आ गया और उसने कहा ‘ओह, इट्स यू’। शाहरुख सर अंदर हैं, आ जाओ’। उस समय रात के 3 बजे थे। मैंने शॉर्ट्स और स्केचर्स पहने हुए थे और मैं पान भी चबा रहा था’।

‘मैंने दरवाजा खोला और देखा की गौरी भाभी और उनके कुछ दोस्त वहां मौजूद थे। उन्हें लगा कि शाहरुख ने मुझे पार्टी में इनवाइट किया है। मैंने हैलोे कहा। उन्होंने कहा, ‘शाहरुख अंदर हैं, प्लीज आइए’। मैं अंदर गया और देखा शाहरुख वैसे ही नाच रहे थे, जैसे वो अपनी फिल्मों में नाचते है। मैं उनके पास गया और माफी मांगी।

मैंने उनसे कहा ‘माफ करना, मेरी चचेरी बहन आई थी और वो आपका घर देखना चाहती थी। दरवाजा खुला था, इसलिए मैं अंदर आ गया’। जिसका जवाब देते हुए शाहरुख ने मुझसे कहा था ‘अगर मेरे बेडरूम का दरवाजा खुला होगा तो तुम वहां भी घुस जाओगे?’

हालांकि कपिल शर्मा ने बताया कि शाहरुख ने उनका स्वागत किया और उन्होंने पूरी रात नाचते हुए बिताई। यहां तक ​​कि उन्होंने उनके स्टाफ सदस्यों के साथ कपिल की फोटोज भी ली जो उन्हें पसंद करते थे और पार्टी में वपज जाने वाले कपिल अंतिम व्यक्ति थे।