भारतीय सेना की ओर से पहलगाम आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया गया। इस ऑपरेशन के तहत भारतीय एयरफोर्स ने एयर स्ट्राइक के जरिए रात करीब 2 बजे पाकिस्तान में आतंकियों के 9 ठिकानों को निशाना बनाया। भारत की इस जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है। सरकारें सोच में हैं कि कहीं भारत द्वारा दोबारा से कोई एक्शन ना ले लिया जाए। इसके लिए आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक भारत सरकार की तारीफ कर रहे हैं। इस कड़ी में बॉलीवुड स्टार्स भी पीछे नहीं रहे। इसी बीच रवीना टंडन से जुड़ा एक किस्सा चर्चा में आ गया है कि उन्होंने युद्ध के बाद पाक पीएम को अपना नाम लिखी हुई मिसाइल भिजवाई थी।
दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद सोशल मीडिया पर कुछ मिसाइल की तस्वीरें सामने आई हैं, जिस पर रवीना टंडन का नाम लिखा था। इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर सामने आते ही बवाल मचा दिया है। वायरल हो रही फोटोज में मिसाइल पर लिखा है कि रवीना टंडन की ओर से पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को भेजी गई है। ये किस्सा सालों पुराना है। ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा के बीच रवीना का नाम लिखी हुई मिसाइल सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है। ये किस्सा साल 1999 का है जब भारत-पाकिस्तान के बीच कारगिल युद्ध हुआ था।
दैनिक भास्कर में छपी रिपोर्ट के अनुसार, साल 1999 में हुए कारगिल युद्ध के दौरान कई भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे। सैनिकों ने जब फौजियों के शवों की मांग की तो जवाब में उनकी ओर से रवीना टंडन और माधुरी दीक्षित की मांग की गई। पाकिस्तानी फौजियों की इस हरकत को बचकानी माना गया था लेकिन, ये रवीना टंडन की पॉपुलैरिटी का एक नमूना जरूर था। 90 के दशक में एक्ट्रेस की पॉपुलैरिटी इस कदर थी कि लोग उनकी एक झलक भी पाने का बेसब्री से इंतजार करते थे।
पूर्व नवाज शरीफ थे रवीना टंडन के फैन
वहीं, फौजियों की डिमांड से परे जब इंडियन आर्मी को पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ की रवीना टंडन के प्रति दीवानगी का पता चला तो उन्होंने भी इसका भरपूर फायदा उठाया था। कारगिल वॉर में भारत की ओर से पाकिस्तान में एक मिसाइल दागी गई थी, जिस पर लिखा था, ‘रवीना टंडन की तरफ से नवाज शरीफ को।’ इस पर एक हार्ट और तीर भी बना था, जो मुख्यतः कपल प्लेस पर देखने के लिए मिल जाता है। अब भारतीय सेना द्वारा की गई ट्रोलिंग को आज भी लोग याद करते हैं। ऐसे में अब जब ऑपरेशन सिंदूर चर्चा में आया तो रवीना टंडन का नाम लिखी मिसाइल की फोटो वायरल होने लगी।
ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोलीं रवीना टंडन?
इसके साथ ही अगर ऑपरेशन सिंदूर पर रवीना टंडन की प्रतिक्रिया की बात की जाए तो उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा कि भारत हमेशा शांति के पक्ष में खड़ा रहा है। फिर भी दशकों से इंडिया ऐसे हमलों का शिकार होता आया है। दोनों देशों के बीच शांति के लिए कई पहल और बातचीत हुई लेकिन, इसके बावजूद भी पाकिस्तानी लगाता अपनी सेना की मदद से ऐसा करता आया है। इसकी वजह से अनगिनत निर्दोषों की जान जा चुकी है।