CineGram: सिनेग्राम में आज किस्सा ऋषि कपूर का। ऋषि कपूर की आज चौथी डेथ एनिवर्सरी है। कैंसर की वजह से ऋषि कपूर का निधन हो गया था और वो इस चमकती धमकती दुनिया से दूर चले गए। ऋषि कपूर का जब निधन हुआ था और वक्त कोविड काल चल रहा था और सरकार ने स्ट्रिक्ट लॉकडाउन लगाया था, यही वजह थी कि उनके अंतिम संस्कार में कोई भी फिल्मी हस्ती या दोस्त-रिश्तेदार नहीं पहुंचे थे। ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार में उनकी बेटी रिद्धिमा भी नहीं पहुंच पाई थीं, वो दिल्ली में थीं और दो दिन बाद जाकर उन्हें स्पेशल परमिशन मिली तो वो मुंबई पहुंची थीं। फेसटाइम के जरिए उन्हें ऋषि कपूर की अंतिम यात्रा के दर्शन कराए गए थे। लेकिन क्या आप जानते हैं एक बार गुस्से में ऋषि कपूर ने ये बात कही थी कि मुझे इस बात के लिए तैयार रहना होगा कि मेरे अंतिम संस्कार में कोई नहीं पहुंचेगा, कोई मुझे कंधा नहीं देगा।

ऋषि कपूर ने गुस्से में कही थी ये बात

बात 2017 की है जब मशहूर एक्टर विनोद खन्ना ने इस दुनिया को अलविदा कहा था। विनोद खन्ना अपने अंतिम समय में काफी कमजोर हो गए थे और उनके घरवाले उनकी देखभाल कर रहे थे। जब उनका निधन हुआ उससे काफी समय पहले से वो चकाचौंध की दुनिया से दूर थे। विनोद खन्ना फिल्मी दुनिया का इतना बड़ा नाम थे मगर जब उनका निधन हुआ तो उनके अंतिम संस्कार में फिल्मी दुनिया से बहुत कम सितारे पहुंचे थे, ऋषि कपूर ने इस बात पर काफी नाराजगी जताई थी और कुछ ऐसा कह दिया जो उनके लिए सच हो गया।

‘इस वैक्सीन के नाम पर ही वोट मांगे…’, कोविशील्ड से हार्ट अटैक की खबर पर कॉमेडियन ने बीजेपी पर साधा निशाना

ऋषि कपूर ने 3 ट्वीट किए, एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, ”शर्मनाक। इस जेनरेशन का एक भी एक्टर विनोद खन्ना के अंतिम संस्कार में नहीं पहुंचा। इनमें वे लोग भी हैं जिनके साथ विनोद खन्ना ने काम भी किया है। रिस्पेक्ट करना सीखना चाहिए।”

दूसरे ट्वीट में ऋषि कपूर ने लिखा, ”ऐसा क्यों? जब मैं मरूंगा, मुझे इस बात के लिए तैयार रहना चाहिए। कोई मुझे कंधा नहीं देगा। आजकल के सो कॉल्ड स्टार से बहुत-बहुत नाराज हूं मैं।’

ऋषि कपूर इस बात के लिए भी नाराज थे कि लोग प्रियंका चोपड़ा की पार्टी में तो पहुंचे मगर अंतिम संस्कार से नदारद दिखे।

संयोग देखिए 3 साल बाद जब ऋषि कपूर का निधन हुआ तो उनके अंतिम संस्कार में चाहकर भी कोई फिल्मी हस्ती नहीं पहुंच पाई। अंतिम संस्कार में उस वक्त 20 लोगों के शामिल होने का निर्देश था, रणबीर कपूर, नीतू कपूर के अलावा रणबीर की तत्कालिक गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट अंतिम संस्कार में शामिल हुईं। इनके अलावा सैफ अली खान, करीना कपूर खान और बबीता कपूर जैसे परिवार के कुछ अन्य लोग शामिल हुए थे।