केंद्र की मोदी सरकार के दही, पनीर, लस्सी, आटा जैसे पैक्ड आइटम पर 5 प्रतिशत से गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST rates) लगाने के फैंसले पर लगातार केंद्र सरकार पर हमला बोला जा रहा है। विपक्षी इस मसले पर हमलावर है और मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
बता दें जीएसटी काउंसिल की हाल में चंडीगढ़ में हुई बैठक में इन चीजों पर जीएसटी लगाने का फैसला किया गया था और 18 जुलाई से इसे लागू कर दिया गया है। अब इस पर बॉलीवुड एक्टर प्रकाश राज ने ट्वीट करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर तंज कसा है।
प्रकाश राज ने किया ट्वीट
बॉलीवुड एक्टर प्रकाश राज ने ट्वीट करते हुए लिखा कि इंडियन मनी हाइस्ट साथ ही एक्टर ने एक फोटो भी शेयर की जिसमें लिखा है कि ग्रेट इंडियन लूट फेस्टिवल और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की फोटो के साथ जिन आइटम पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगाई गई है उसकी सूची दी गई है।
ट्विटर यूजर्स का रिएक्शन
प्रकाश राज के ट्वीट पर तमाम ट्विटर यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया देने लगे। हशन कुरैशी नाम के यूजर लिखते हैं कि जल्द ही ट्वीट करने पर जीएसटी लागू होगा और सबसे ज्यादा आप पर ही लगाया जाएगा। एक यूजर ने लिखा कि सबका साथ सब पर टेक्स। सुरेश नाम के यूजर ने लिखा कि इंक, पेन पेन्सिल, रबड़, कटर, लाइट भी महंगी है। मतलब कुल मिला कर नहीं पढ़ेगा इंडिया तभी ते लड़ेगा इंडिया। हरीश नाम के यूजर ने लिखा कि सर ऐसा न हो की आपको सच बोलने पर ED का बुलावा आ जाए। एक यूजर ने लिखा कि मानदेय कई गुना बढ़ गया। इसलिए हम फिल्में नहीं देखते हैं, बल्कि हम उस पैसे का उपयोग जीएसटी में वृद्धि की भरपाई के लिए करते हैं… अच्छा विचार है… है ना।
संजीव नाम के यूजर ने लिखा कि महोदय, भारत सरकार के लिए राजस्व का स्रोत क्या है और बुनियादी ढांचे के लिए उनका खर्च क्या है और क्या कोई देश आगे के कर्ज में जाए बिना (अर्थव्यवस्था) चलाएगा। सिर्फ पूछ रहे। अभिमन्यू नाम के यूजर ने लिखा कि तो वस्तुओं पर जीएसटी लगाना लूट है? हमारे एफएम इसमें से अपने ड्राइवर के वेतन का भुगतान करने जा रहे हैं? भारत हर साल 1 लाख करोड़ से अधिक जीएसटी एकत्र करता है, आपको लगता है कि वे इस पैसे का गबन कर रहे हैं?
एक यूजर लिखते हैं कि मनी हाइस्ट तो फिर भी ठीक है कम से कम वो लोग बैंक लूटते हैं यहां तो यह लोग देश के लोगों को लूट रहे हैं।