सलमान और एक्ट्रेस कटरीना कैफ की हालिया रिलीज फिल्म ‘टाइगर 3’ इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। लोगों को सलमान खान के दमदार एक्शन वाले सीन्स और फिल्म की कहानी खूब पसंद आ रही है। वहीं इस फिल्म में इमरान हाशमी ने नेगेटिव किरदार निभाया है जिसकी जमकर तारीफ हो रही है। इस फिल्म में आईएसआई एजेंट आतिश का किरदार निभाकर इमरान हाशमी ने अपनी रोमांटिक हीरो की छवि को तोड़ दिया है।
ऐसे में इमरान हाशमी लगातार चर्चा में बने हुए हैं। अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया है कि वह ऐश्वर्या राय के बहुत बड़े फैन हैं। एक बार तो वह उनकी एक झलक पाने के लिए घंटों उनकी वैनिटी के बाहर खड़े रहे थे। यह उन दिनों की बात है, जब इमरान फिल्मों में हीरो नहीं बल्कि असिस्टेंट डायरेक्टर हुआ करते थे।
ऐश्वर्या राय का इमरान हाशमी ने किया था घंटों इंतजार
दरअसल इमरान हाशमी ने कनेक्ट एफएम कनाडा से बातचीत करते हुए बताया कि हमेशा से मैं ऐश्वर्या राय का फैन रहा हूं। मैंने ऐसा पहले कभी नहीं किया था। जब मैं अपने कजन मोहित सूरी के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर था, तो मैं उनकी वैन के बाहर इंतजार करता था। उस समय वह भी एक असिस्टेंट थे। मैंने कम से कम डेढ़ घंटे तक इंतजार किया। मैंने पहले ऐसा नहीं किया था। यह बहुत ही अजीब था। हम ‘राज़’ में असिस्ट कर रहे थे, लेकिन उससे पहले मैंने उनकी फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ देखी थी और मैं तभी से उनका बहुत बड़ा फैन था। मैं बस उनकी एक झलक पाना चाहता था, जिसके लिए मैंने इंतजार किया।’
‘मैं उनका बहुत बड़ा फैन रहा हूं’
वहीं इमरान हाशमी ने करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’में ऐश्वर्या राय को लेकर कमेंट किया था। उन्होंने एक्ट्रेस को ‘प्लास्टिक’ बोल दिया था। एक्ट्रेस के इस बयान पर खूब बवाल मचा था। वहीं अब इस पर रिएक्ट करते हुए इमरान ने कहा कि ‘मेरा यह मतलब नहीं था। मैं ऐश्वर्या का बहुत बड़ा फैन हूं। यह शो का कॉन्सेप्ट है। मैं कुछ नहीं कह सकता और हैंपर नहीं जीत सकता। मैं हमेशा से उनके काम का बहुत बड़ा फैन रहा हूं। मैं जानता था कि लोग इसका खूब फायदा उठाएंगे। तो क्या हुआ? लोग हर समय बकवास को बड़ा मुद्दा बना देते हैं।’
वहीं जूम के साथ इंटरव्यू के दौरान बताया था कि ‘उस विवादित बयान के बाद मैंने इंडस्ट्री में कई दुश्मन बना लिए थे। उस इंसीडेट के बाद से मैंने चैट शो में जाना छोड़ दिया है। क्योंकि ये सब हैंडल करना बहुत मुश्किल हो जाता है।’