बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने दो शादियां की हैं। पहली शादी अपने माता-पिता की मर्जी से प्रकाश कौर से की थी। प्रकाश कौर से धर्मेंद्र के चार बच्चे सनी देओल, बॉबी देओल, अजीत और विजेता हैं। वहीं एक्टर ने शादीशुदा होते हुए भी हेमा मालिनी से दूसरी शादी की। हेमा से एक्टर की दो बेटियां ईशा और अहाना हैं।

प्रकाश कौर और हेमा मालिनी के बच्चों के बीच पहले भले ही रिश्ते अच्छे ना रहे हो, लेकिन अब स्थितियां बदल चुकी हैं और भाई-बहनें कई बार एक साथ नजर आए हैं। तो ईशा देओल अहाना के साथ धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर के रिश्ते इतने अच्छे नहीं है। ईशा देओल ने खुद सौतेली मां प्रकाश कौर से पहली मुलाकात का किस्सा शेयर किया था। उन्होंने बताया था कि किस स्थिति में उनका आमना-सामना हुआ था।

ईशा ने बताया प्रकाश कौर से पहली मुलाकात का किस्सा

दरअसल हेमा मालिनी की ऑटोबायोग्राफी ‘द ड्रीम गर्ल’ में ईशा ने बताया था कि वह पापा की पहली पत्नी प्रकाश कौर से नहीं मिली थीं, क्योंकि वह नहीं चाहती थीं कि प्रकाश कौर की लाइफ में उनकी वजह से किसी प्रकार की परेशानी खड़ी हो। लेकिन एक खास वजह से ईशा की मुलाकात अपनी सौतेली मां से हुई थी।

ईशा ने बताया था कि वह और उनकी बहन अहाना उनके चाचा अजीत देओल के बहुत करीब हैं। एक दिन वह बीमार पड़ गए थे। ऐसे में वह उनसे मिलना चाहते थे। उनका इलाज घर पर ही चल रहा था, जहां प्रकाश कौर और उनका परिवार रहता था। सनी देओल ने उनसे मिलवाने का इंतजाम किया और वह घर गईं।

हमारे पास और कोई रास्ता नहीं था

ईशा ने कहा था कि ‘मैं अपने अंकल को देखना चाह रही थी, वो मुझसे अहाना से और अभय से बेहद प्यार करते हैं। हमारे पास घर जाने के अलावा और कोई रास्ता नहीं था। वह अस्पताल में होते तो हम वहां चले जाते, लेकिन वह घर पर ही थे। ऐसे में मैंने सनी भैया को फोन किया और उन्होंने पूरी व्यवस्था करवाई।’

मैंने उनके पैर छुए

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि ‘मैं जब उनके घर गई तब मैंने उनके (प्रकाश कौर) पैर छुए और उन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया। आशीर्वाद देने के बाद वह वहां से चली गईं।’ बताते चलें कि धर्मेन्द्र ने प्रकाश कौर को बिना तलाक दिए ही हेमा मालिनी से साल 1980 में शादी की थी। वह ज्यादातर वक्त फार्म हाउस या फिर सनी देओल के घर पर बिताते हैं।