बॉलीवुड इंडस्ट्री में दिलदार, गुस्सैल, घमंडी हर तरह के स्टार्स मौजूद हैं। कुछ तो सेलेब्स ऐसे हैं जो कि फिल्मों से ज्यादा किसी न किसी विवाद को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। ऐसा नही है कि बॉलीवुड सेलेब्स का गुस्सा अभी की जनरेशन में ही हो बल्कि धर्मेंद्र से लेकर शशि कपूर तक इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों में भी काफी गुस्सा भरा है। कभी-कभी इन सेलेब्स पर गुस्सा इतना ज्यादा हावी हो गया था कि गुस्से में इन सेलेब्स ने आपा खोकर हाथ तक उठा दिया था। आज हम बात करने जा रहे हैं ऐसे ही कलाकारों के बारे में जो जोश में आकर होश खो बैठे थे।

इस कड़ी में सबसे पहले नाम आता है बॉलीवुड के एंग्री यंग मैन धर्मेंद्र का। साल 1981 में ‘क्रोधी’ फिल्म के दौरान फिल्म के निर्देशक सुभाष घई ने हेमा मालिनी को एक सीन में बिकिनी पहनने को कह दिया था। हेमा मालिनी को सीन औऱ आइडिया पसंद नहीं आया और उन्होंने बिकिनी पहनने से मना कर दिया। सुभाष घई ने हेमा मालिनी को समझाया और किसी तरह उनको रैडी किया। हालांकि बाद में जब इस बारे में धर्मेंद्र को खबर हुई तो उन्होंने सुभाष घई को गुस्सा जाहिर किया कि इस तरह का कोई बॉन्ड नहीं था। रिपोर्ट्स के मुताबिक- सुभाष घई को इसके लिए सेट पर थप्पड़ पड़ गया था।

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने शानदार कॉमिक टाइमिंग के दम पर अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। मगर जब बात गुस्से की आती है तो गोविंदा इस मामले में पीछे नहीं हैं। दरअसल एक बार फिल्म के सेट पर राजा बाबू गोविंदा इस कदर भड़क गए कि गुस्से में आकर उन्होंने फैन को थप्पड़ जड़ दिया था। गोविंदा का थप्पड़ वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ और ये मामला कोर्ट तक पहुंच गया था।

फिल्म त्रिशूल में एक सीन था जिसमें शशि कपूर को पूनम ढिल्लन को थप्पड़ मारना था। सीन में पूनम का रिएक्शन एकदम असली लगे इसलिए शशि कपूर ने पूनम ढिल्लन को बिना बताए ही जोरदार तमाचा जड़ दिया था। शशि कपूर के व्यवहार से पूनम काफी ज्यादा शॉक थीं हालांकि बाद में शशि कपूर ने ये सारी बात पूनम को बताई और थप्पड़ मारने के लिए उनसे माफी मांगी।

बॉलीवुड के दंबग यानी सलमान खान अपने गुस्से को लेकर आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। खबरों की माने तो ऐश्वर्या राय के साथ अफेयर के दौरान सलमान खान काफी एग्रेसिव थे वहीं सलमान ने कटरीना को भी किसी वजह से थप्पड़ मारा था जो कि उनके अलगाव की वजह बनी।

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान तो गुस्से में इस कदर भड़क गए थे कि अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच के दौरान वानखेड़े स्टेडियम में एक गार्ड से भिड़ गए और हाथापाई की वहीं कटरीना कैफ की बर्थडे पार्टी के दौरान अपने खास दोस्त फराह खान के पति शीरीष कुंद्रा को गुस्से में आकर थप्पड़ जड़ दिया था।