सैफ अली खान, अर्जुन कपूर, यामी गौतम, जैकलीन फर्नांडीज की मुख्य भूमिकाओं वाली फ़िल्म, ‘भूत पुलिस’ में जावेद जाफरी ने एक पुलिस का रोल निभाया है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। जावेद जाफरी को कॉमेडी और मिमिक्री की कला अपने पिता कॉमेडियन जगदीप से मिली है। उन्होंने अपने इस टैलेंट का इस्तेमाल सिर्फ बड़े परदे पर नहीं किया बल्कि अपने दोस्तों और सहकर्मियों के साथ भी मिमिक्री के ज़रिए खूब प्रैंक किया है। एक बार जावेद जाफरी ने अमरीश पुरी की आवाज़ में नसीरुद्दीन शाह के साथ प्रैंक किया था जिसका जिक्र उन्होंने The Kapil Sharma Show पर किया था।
उन्होंने बताया था, ‘शेखर कपूर, मजहर खान, पूजा हम सब थे। मैंने कहा फोन लगाते हैं नसीरुद्दीन शाह को। हमने रात के करीब 11 बजे नसीर भाई को फोन किया। मुझसे कहा कि जावेद तुम बात करो, उनको बुलाओ। मैंने तब अमरीश पुरी के आवाज में उन्हें कॉल कर दिया।’
जावेद जाफरी ने आगे बताया था, ‘मैंने उन्हें फोन मिलाया और अमरीश पुरी की आवाज़ ने कहा- हां भाई नसीर… ओ यार मैं तो कहता हूं आजा, बड़ी चंगी कुड़ियां हैं यहां। नसीर जी ने तब सकपकाते हुए कहा कि सर कल सुबह शूटिंग है, मैं आ नहीं..। ओ यार नसीर.. मैं तो कहता हूं आजा।’
जावेद जाफरी ने लंबे समय तक अमरीश पुरी की आवाज में नसीरुद्दीन शाह से बात की। उन्होंने बताया था, ‘काफी देर तक चला वो सिलसिला फिर बाद में उन्हें बताया मैंने। नसीर भाई भी भड़के नहीं, उनका सेंस ऑफ ह्यूमर भी काफी अच्छा है।’
जावेद जाफरी को डेविड धवन की फ़िल्म, ‘कुली नंबर वन’ में वरुण धवन के साथ भी देखा गया था। अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म, ‘सूर्यवंशी’ में भी जावेद जाफरी ने काम किया है। सूर्यवंशी में अपने किरदार को लेकर जावेद जाफरी ने बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में बताया, ‘सूर्यवंशी में मेरा एक इंपोर्टेंट रोल है। एटीएस चीफ का सीरियस रोल है। अक्षय के बॉस का रोल मिला है मुझे, वो फिल्म में एक एटीएस ऑफिसर बने हैं। बड़ी फ़िल्म है तो इसे ज्यादा लोग भी देखेंगे।’
