Bhojpuri Actress Rani Chatterjee: भोजपुरी फिल्मों में जोड़ियों को लेकर हर बार सवाल उठता रहता है। खेसारी लाल यादव की काजल राघवानी के साथ तो दिनेश लाल यादव की आम्रपाली दुबे के साथ और पवन सिंह की अक्षरा सिंह के साथ ही बार-बार फिल्में करने को लेकर कई बार सवाल उठ चुके हैं। इसी बात को लेकर भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने बार-बार एक ही जोड़ी के साथ फिल्में करने पर अपनी भड़ास निकालते हुए एक इंटरव्यू में काफी कुछ कहा था। रानी ने इन जोड़ियों पर निशाना साधते हुए कहा था कि जोड़ियां हमेशा फ्रेश होनी चाहिए। आपने देखा एक ही हिरो के साथ तीन चार फिल्में लगातार की हो। हो ही नहीं सकता। इस जन्म में तो मेरी जोड़ी बन ही नहीं सकती। मेरा मानना है कि हर चीज को फ्रेश रखना चाहिए।
रानी आगे सवाल उठाते हुए कहा था- ‘ये लोग लगातार फिल्में साथ में करते हैं और अचानक से सब बंद हो जाता है। फिर नई जोड़ी की तलाश की जाती है।’ रानी ने काजोल और शाहरुख का उदाहरण देते हुए कहा- ‘जैसे काजोल और शाहरुख खान आज भी उनकी जोड़ी फ्रेश है। उन्होंने कभी साल में 8-8 फिल्में नहीं की हैं। मेरी निरहुआ के साथ फिल्म आएगी तो जोड़ी फ्रेश ही लगेगी। पवन सिंह के साथ आएगी तो फ्रेश ही लगेगी। मेरे जोड़ी का किसी के साथ दोहराव नहीं हुआ है। मैं इंडस्ट्री में काम करने आई हूं ना कि ग्रूपिंग करने आई हूं। न्यू कमर को भी मौका मिलना चाहिए।
रानी सोशल मीडिया को भी संदर्भ में रखते हुए कहा था कि, ‘लोग सोशल मीडिया पर भी इस बात को उठाते ही हैं कि ये बार-बार क्यों साथ में ही फिल्में करते हैं। मैंने खुद पढ़ा है। कम से कम मेरे साथ ऐसा नहीं होता है। मैं ऐसा कभी नहीं करूंगी कि अपनी फोटो किसी एक्टर के साथ सोशल मीडिया पर डालूं तो लोग लिखें कि हट जाइए, बार-बार इसको देखकर बोर हो चुके हैं।’