अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी की शादी को 33 साल हो चुके हैं। वैसे तो ये दोनों इंडस्ट्री के खुशहाल कपल मानें जाते हैं, लेकिन बाकी ज्यादातर कपल्स की तरह उनके रिश्ते में भी एक मुश्किल दौर आया था। जिसके बारे में दोनों खुलकर बात कर चुके हैं। हाल ही में अर्चना के यूट्यूब चैनल पर इस कपल ने ईमानदारी से बताया कि कैसे गुजारा करने और घर का खर्च चलाने के लिए अर्चना ने “C-ग्रेड, सस्ती फिल्में” तक कीं, ताकि घर चल सके।

वहीं दूसरी तरफ, परमीत सेठी को अपने करियर में कामयाबी थोड़ी देर से मिली। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में लीड रोल का इंतजार किया और कई ऑफर्स ठुकरा दिए, क्योंकि उन्हें लगता था कि कुछ रोल उनके करियर को गलत दिशा में ले जा सकते हैं।

क्या बोलीं अर्चना?

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए अर्चना ने कहा, “जब मैंने आपसे शादी की, तो मुझे लगा कि ‘हां, मैं ही कमा रही हूं’। लेकिन कहीं न कहीं मैंने अपने उस स्त्रीत्व को दबा रखा था, जो चाहती थी कि कोई सहारा दे, कोई ऐसा हो जिस पर मैं निर्भर रह सकूं और उसे अपना आदर्श मान सकूं, ठीक वैसे ही जैसे मेरी मां मेरे पिता को अपना आदर्श मानती थीं। यह सब मेरे अंदर चल रहा था। उस समय मुझे पता नहीं था कि यह सब मेरे अंदर चल रहा है। मैं शायद आपको भी मिले-जुले संकेत दे रही थी, क्योंकि कभी-कभी मैं कहती थी कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं कमा रही हूं, लेकिन कभी-कभी मैं आपको कमाने के लिए प्रेरित करती थी और प्रोजेक्ट्स को ठुकराने के लिए सुनाती थी।”

यह भी पढ़ें: तीन तलाक पर बनी ‘हक’ फिल्म ने पाकिस्तान में बनाया रिकॉर्ड, बनी नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली मूवी

सी-ग्रेड फिल्मों में किया काम

अर्चना ने आगे कहा कि मुंबई में गुजारा करने और घर चलाने के लिए उन्होंने छोटे लेवल की फिल्में भी कीं। उन्होंने कहा, “मेरा एक और सिद्धांत है कि मैं काम को कभी ना नहीं कहती। अब मैंने कुछ कामों को ना कहना शुरू कर दिया है। इसका नतीजा यह हुआ कि मैंने बहुत खराब फिल्में कीं। मैंने घटिया फिल्में कीं। क्योंकि मेरी सोच यही थी कि बस घर का खर्च चलाऊं। उस समय मुझे लगता था कि अगर मैंने बेहतर काम किया होता, तो मुझे वो काम नहीं करने पड़ते।”

इसके बाद परमीत ने अपना नजरिया शेयर करते हुए बताया कि वह अर्चना से सात साल छोटे हैं, इसीलिए उन्हें अपना करियर बनाने में समय लगा। उन्होंने कहा, “उस समय मेरा नजरिया यह था कि तुम्हारा करियर तो पहले ही बन चुका है, लेकिन मेरा करियर अभी बन रहा था और मुझे लगा कि अगर मैंने एक भी गलती की तो मैं पूरी तरह से इंडस्ट्री से बाहर हो जाऊंगा। मैं लंबे समय से हीरो बनने की कोशिश कर रहा था।” अर्चना ने कहा, “मैं भी हीरोइन बनना चाहती थी।” परमीत ने उन्हें समझाया, “लेकिन तुम मुझसे सात साल बड़ी थीं और करियर में मुझसे आगे थीं।”

यह भी पढ़ें: ‘मैं यहीं इस सफर को विराम दे रहा…’, अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से लिया संन्यास

बाद में अर्चना ने अपनी गलती मानी और अपने सफर पर विचार करते हुए कहा, “मुझे याद रखना चाहिए था कि तुम मुझसे सात साल छोटे हो। मैं सोच रही थी कि मैं भी हीरोइन बनना चाहती हूं, लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ, तो मैंने अलग-अलग तरह के काम किए, मैं एंकर बनी, कॉमेडियन बनी, मैंने साइड रोल किए, घटिया फिल्में कीं, सी-ग्रेड फिल्में कीं, सस्ती फिल्में कीं, लेकिन मैंने अपनी गरिमा बनाए रखी। इन सब में, अगर मैंने अपनी गरिमा बनाए नहीं रखी होती, तो मैं आज यहां नहीं होती।”