बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म तेजस को लेकर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस को उनकी दमदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है। एक्टिंग के अलावा एक्ट्रेस अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती है।

वहीं कंगना अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं। एक्ट्रेस का नाम कई एक्टर्स से जुड़ चुका है। ऋतिक रोशन सहित कई एक्टर्स के साथ उनके अफेयर्स की चर्चा हो चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंगना फिलहाल सिंगल हैं और किसी स्पेशल का इंतजार कर रही हैं लेकिन बॉलीवुड का एक एक्टर ऐसा भी है जो उनसे शादी करने के लिए अपनी पत्नी को भी छोड़ सकता है।

ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि अनिल कपूर हैं। इस बात का खुलासा खुद अनिल कपूर ने करण जौहर के शो कॉफी विद करण में किया था। सोशल मीडिया करण के शो का एक पुराना वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसपर यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं देत नजर आ रहे हैं।

अनिल कपूर ने कंगना को लेकर कही था यह बात

दरअसल करण को शो पर अनिल कपूर और संजय दत्त पहुंचे थे और उनके साथ थीं कंगना रनौत। शो में करण जौहर कंगना से सवाल करते हैं कि क्या वो खुद पर काम करती हैं? कंगना- हां में जवाब देना शुरू करती हैं कि करण जौहर बीच में कहते हैं- मेरा कहने का मतलब दूसरे तरीके से है। इस पर कंगना कहती हैं कि क्या आप जरा खुलकर बताएंगे कि क्या जानना चाह रहे आप? फिर वो उन्हें प्लास्टिक सर्जरी की तरफ इशारा करते हैं। कंगना कहती हैं कि मैंने नहीं कराया है क्योंकि मैं यंग हूं और नॉर्थ से हूं जहां की लड़कियां ब्लेस्ड होती हैं।

इसके बाद करण अनिल कपूर से पूछते हैं कि अगर उन्हें अपनी वाइफ को छोड़कर किसी एक महिला को चुनना हो तो किन्हें चुनेंगे? इस पर अनिल ने कंगना की तरफ इशारा किया और उनका नाम लिया। अब भले ही अनिल ने मजाक में कंगना का नाम लिया हो लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स को तो बहाना चाहिए ट्रोल करने का।

वीडियो पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसपर यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ‘मुझे ये एपिसोड देखना याद है और मुझे लगा कि आख़िर ये तीनों (करण, अनिल और संजय) उसके साथ इतना बुरा व्यवहार क्यों कर रहे हैं?’ कविता नाम की यूजर ने लिखा कि ‘मुझे कंगना नहीं पसंद, हालांकि पहले मुझे काफी पसंद थीं।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘अब मुझे लग रहा है कि कैसे उन्हें इस तरह के वाहियात सवाल पूछकर उन्हें कॉर्नर किया गया था। बेचारी एक्ट्रेस मुस्कुराकर रह गईं। अब कोई हैरानी नहीं कि वो क्यों बॉलीवुड की सबसे पॉवरफुल एक्ट्रेस बन गई हैं।’