बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति को लेकर चर्चा में हैं। बिगबी को बॉलीवुड का शंहशाह कहा जाता है। 70 के दशक से लोगों का मनोरंजन करते आ रहे बिग बी आज भी फिल्मों और टीवी में सक्रिय हैं। अभिनेता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार अमिताभ बच्चन मशहूर अभिनेत्री साधना की पार्टी में एक बात से परेशान हो गए थे।

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in

दलअसल एक इंटरव्यू के दौरान अमिताभ बच्चन ने अपनी बॉलीवुड में एंट्री का जिक्र किया था। अभिनेता ने बताया कि साल 1968 में मैं एक्टर बनने का सपना लेकर इंदौर से मुंबई पहुंचा था। मेरा स्क्रीन टेस्ट तारा स्टूडियो में शुरू हुआ। इसे डायरेक्टर मोहन सहगल ने लिया था। इस टेस्ट के बाद मैं सुनील दत्त और नरगिस दत्त की पार्टी में गया।

अभिनेता ने आगे बताया कि मुझे सुनील दत्त साहब और नरगिस ने पहली बार बॉम्बे में होस्ट किया था। इस पार्टी के बाद मुझे एक और पार्टी में ले जाया गया। ये पार्टी थी। मशहूर एक्ट्रेस साधना की। उनके घर पर इस पार्टी का आयोजन किया जा रहा था। इस पार्टी में एक प्रोड्यूसर और एक जर्नलिस्ट के बीच बहस हुई और वो दोनों एक दूसरे पर खाना फेंकने लगे। देखते ही देखते पार्टी में मौजूद सभी लोग एक दूसरे पर खाना फेंकते दिखाई देने लगे। यह माहौल देखकर मुझे बहुत बुरा लगा था।

अमिताभ ने अपनी बात को पूरा करते हुए आगे बताया कि पार्टी की होस्ट साधना अपने कमरे में चली गईं जैसे कुछ हुआ ही ना हो। इस पार्टी के बाद मैं अपने पिता के साथ दिल्ली आ गया। लेकिन यहां कई दिनों तक इस वाकये को याद कर मैं परेशान रहा था। दरअसल उस दौरान मैं लगभग 1000 रुपये लेकर मुंबई आया था, और इसलिए मैं पैसों की इस तरह बर्बादी होते देख परेशान था।

वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन जल्द ही आयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ नजर आने वाले हैं। यह फिल्म सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसी के साथ वह ऊंचाई और नाग अश्विन की फिल्म के में दिखेंगे।