अमिताभ बच्चन ने यूं तो ढेरों हिट फिल्में दी हैं, लेकिन उनकी एक सुपरहिट फिल्म थी ‘अमर अकबर एंथॉनी’। इस फिल्म से अमिताभ बच्चन के कई सीन्स आज भी बेहद पॉपुलर हैं। चाहें अमिताभ का खुद को शीशे में देख कर दवाई लगाने वाला सीन हो या फिर शराबी का एक्ट हो, बिग बी के फैंस आज भी उन सीन्स को अपने अपने अंदाज में रीक्रिएट करते हैं।

इस फिल्म की शूटिंग को लेकर एक बार अमिताभ बच्चन ने एक किस्सा शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि एक घोड़े ने पूरी यूनिट को परेशान करके रख दिया था। वह घोड़ा कोई लंबा चौड़ा भी नहीं था, बल्कि लिलीपुटिया घोड़ा था। फिल्म में अमिताभ बच्चन के अपोजिट खूबसूरत परवीन बाबी थीं। इस फिल्म में इन दोनों को लेकर एक गाना फिल्माया गया था- ‘हमको तुमसे हो गया है प्यार क्या करें..।’

इस गाने में दोनों तांगे में बैठे नजर आए थे। अमिताभ, परवीन बाबी को मनाते दिखे थे और परवीन बाबी अपनी अदाएं दिखातीं नजर आई थीं। इस गाने की शूटिंग से जुड़े वाकये को अमिताभ बच्चन ने लहरें को दिए इंटरव्यू में साझा किया। उन्होंने बताया, ‘एक गाना था जो कि परवीन बाबी के साथ एक छोटे से तांगे पर फिल्माया गया था। इसमें घोड़ा जो था वो छोटा सा लिलीपुटियन घोड़ा था, टट्टू नहीं था घोड़ा ही था वो, उसका कद ही उतना होता है।’

बिग बी ने आगे बताया- ‘क्योंकि मनमोहन देसाई साहब को इस सिक्वेंस के लिए पर्टिकुलर घोड़ा ही चाहिए था तो उन्होंने घोड़े को पूना से मंगवाया। उन्हें कहीं दिखा था तो उन्होंने उसे यहां मंगवा लिया।’

अमिताभ बच्चन ने आगे बताया- ‘उसे एक तांगे से बांध दिया गया और हम दोनों को उस पर चढ़वा दिया गया। अब जब कभी भी उसको चलने के लिए कहें, तो जहां कैमरा होता था वो वहां नहीं जाता था। वो कैमरे को देख कर के पीछे की दिशा में मुड़ जाता था। हमनें उसको खूब खाना खिलाया, बहुत फुसलाया, बहुत कोशिश की कि वो मान जाए। लेकिन वो नहीं हुआ।’

अमिताभ बच्चन ने आगे बतााया-‘फिर मनमोहन देसाई ने कहा, जहां कैमरा रखते हैं वो उसे देख कर डर जाता है इस वजह से ऐसा हो रहा है। क्यों न एक फेक कैमरा वहां रख दें और असली कैमरा इधर रखें? क्योंकि जब वो फेक कैमरा देखेगा तो इधर मुड़ेगा और हमारा शॉट हो जाएगा। लेकिन वो जो घोड़ा था हम सबसे ज्यादा होशियार था। वो न इधर गया न उधर गया वो तीसरी दिशा में चला गया।’