सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने साल 1969 में फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की और इसके बाद कई मूवीज में काम किया। उन फिल्मों में से कुछ हिट तो कुछ फ्लॉप साबित हुईं। अभिनेता ने अपने 55 साल के करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे। हालांकि, उन्होंने कभी हार नहीं मानी और बॉलीवुड के शहंशाह बन गए।
आज बिग बी के फैंस सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी मौजूद हैं। एक बार लेखक और पूर्व खोजी पत्रकार एस हुसैन जैदी ने एक्टर से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया था कि कैसे उनकी वजह से इराक में मिलिशिया के एक ग्रुप से भागने में मदद की।
बगदाद में हो गया था हुसैन का अपहरण
दरअसल, कुछ साल पहले हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बात करते हुए खोजी पत्रकार और राइटर जैदी ने शेयर किया था कि एक बार इराकी मिलिशिया ने उन्हें बंधक बना लिया था। हुसैन ने कहा कि मैं सद्दाम के करीबी लोगों से बात करना चाहता था और मैं उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहा था, जब मुझे बगदाद में अपहरण कर लिया गया। फिर उन्हें एक गुप्त स्थान पर ले जाया गया जहां उनकी आंखों पर से पट्टी हटने के बाद उन्होंने खुद को दाढ़ी वाले लोगों से घिरा पाया।
इसके आगे उन्होंने बताया कि उनमें से एक शख्स के पूरी तरह से दाढ़ी थी और उसके बाल लंबे थे। उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं पाकिस्तानी हूं। फिर मैंने कहा कि मैं हिंदी हूं, भारत से हूं। फिर उन्होंने अरबी में कुछ कहा जो मुझे समझ में नहीं आया। बाद में उन्होंने पूछा कि क्या आप अमीषा बक्कन को जानते हैं। ये सुनने के बाद मैंने कहा कि मैं सिर्फ अमीषा पटेल को जानता हूं। उन्होंने मुझे बहुत डांटा कि मैं अमीषा बक्कन को नहीं जानता।
हुसैन जैदी ने आगे बताया कि चिढ़ा हुआ पुलिसकर्मी कुछ देर के लिए वहां से चला गया और फिर निर्देशक रमेश सिप्पी की फिल्म शक्ति (1982) की एक तस्वीर लेकर लौटा। मुझे लगा कि यह आदमी ‘शक्ति’ से अमिताभ बच्चन की नकल कर रहा है । इस अहसास से मैं खुशी से चिल्ला उठा और उस आदमी को गलतफहमी हो गई कि मैं अमीषा बक्कन (अमिताभ बच्चन) का दोस्त हूं। फिर उन्होंने मुझसे एक नोट लिखवाया कि अगर वो कभी मुंबई आएंगे तो मैं उन्हें अमिताभ बच्चन से मिलवाऊंगा। मैंने तुरंत हामी भर दी और अपनी जान बचाई।
बता दें कि हाल ही में बिग बी ने अपने बेटे और अभिनेता अभिषेक बच्चन के साथ मिलकर मुंबई में करोड़ो के 10 फ्लैट्स खरीदे हैं। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।