साल 1983 में आई अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म ‘कुली’ जबरदस्त हिट साबित हुई थी। हालांकि इस फिल्म के एक फाइटिंग सीन को फिल्माते हुए अमिताभ बच्चन की जान जाते-जाते बची थी। इस सीन को फिल्माते हुए अमिताभ के पेट में इतनी तेज चोट लगी कि उनकी आंत फट गई थी। बेंगलुरु में फिल्म की शूटिंग के दौरान जब यह घटना हुई तब फिल्म के तमाम क्रू ने इसे मजाक समझ लिया था। उन्हें लग रहा था कि अमिताभ ने शूटिंग से छुट्टी के लिए चोट का बहाना बनाया है।

लगातार चल रही थी शूटिंग: खुद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने इस बात का खुलासा किया था। Desi Blitz के एक चैट शो में अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर एक साथ शामिल हुए थे। तब अमिताभ ने और ऋषि ने कुली से जुड़े तमाम किस्से साझा किए थे। इसी बातचीत के दौरान अमिताभ ने बताया था कि बेंगलुरु में कई दिनों से लगातार कुली की शूटिंग चल रही थी।

सुबह 7-8 बजे शूटिंग शुरू हो जाती और देर रात तक चलती रहती। ऐसे में पूरी यूनिट थक गई थी। सब कह रहे थे कि आप फिल्म के डायरेक्टर मनमोहन देसाई जी को बोलिए कि एक साथ लगातार चले जा रहे हैं। यूनिट को ब्रेक नहीं मिला है। क्रू को ब्रेक की जरूरत है।

‘बढ़ियां एक्टिंग कर रहे हैं साहब…’ अमिताभ ने बताया था कि मुझे लगा कि ऐसा बोलना ठीक नहीं है और काम करते जाना चाहिए। जब यह शॉट हुआ और मुझे दर्द शुरू हुआ तो मैं बाहर चला गया और घास पर लेट गया। थोड़ी देर में 2-4 यूनिट वाले आए हमारे पास और कहा- साहब बहुत बढ़िया एक्टिंग कर रहे हैं। ऐसे ही करते रहिए, पैकअप हो जाएगा। उन्हें लगा कि कई दिनों से ब्रेक नहीं मिला है, इसलिए ब्रेक के लिए मैंने चोट की एक्टिंग की है।

ऋषि कपूर ने भेज दिया आयोडेक्स: इसी इंटरव्यू में ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने बताया था कि शुरुआत में हमें नहीं लगा की चोट इतनी गंभीर है। मैंने अपनी तरफ से शाम को इन्हें (अमिताभ बच्चन को) आयोडेक्स भेज दिया था। आपको बता दें कि इस फाइटिंग सीन में लगी चोट के बाद अमिताभ की हालत बेहद गंभीर हो गई थी। वे लंबे वक्त तक हॉस्पिटल में रहे थे। लगभग 200 लोगों ने ब्लड डोनेट किया था। डॉक्टरों की तमाम कवायद के बाद उनकी जान बच पाई थी।

पुनीत इस्सर ने 4 साल तक खाए धक्के: आपको बता दें कि कुली के इस फाइटिंग सीन में अमिताभ (Amitabh Bachchan) के अपोजिट एक्टर पुनीत इस्सर थे, जो विलेन का रोल निभा रहे थे। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि अमिताभ को लगी चोट के बाद उनके करियर पर इसका किस तरह असर पड़ा था। बकौल पुनीत, इस फाइटिंग सीन के बाद वे करीब 4 साल तक धक्के खाते रहे। बाद में उन्हें महाभारत में रोल मिला था।