‘हम आपके हैं कौन’, ‘हम साथ-साथ है’ जैसी फिल्मों में बाबूजी का किरदार निभा चुके आलोक नाथ को कौन नहीं जानता। बॉलीवुड में संस्कारी बाबूजी की छवि बना चुके आलोक नाथ आज यानी 10 जुलाई को अपना 65वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। एक्टिंग की दुनिया में बाबूजी ने जितना नाम कमाया था, असल जिंदगी में वो उतने ही विवादों में रहे। जी हां, कभी उनका नाम को-एक्ट्रेस के साथ जुड़ा तो कभी वो मी टू के आरोप में भी फंसे। आज एक्टर के जन्मदिन के मौके पर हम आपको आलोक नाथ से जुड़े विवोदों के बारे में बताने जा रहे हैं।
नीना गुप्ता से था रिश्ता: 80 के दशक में नीना गुप्ता और आलोक नाथ के अफेयर की खबरें सामने आई थीं। दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता था। यह बात उस समय की हैं जब नीना गुप्ता टीवी सीरियल बुनियाद में आलोक नाथ की बहु बनी थी। और इसी दौरान दोनों में नजदीकिया बढ़ी थीं। हालांकि, इनका रिश्ता ज्यादा लंबे नहीं चल पाया। कहते हैं कि इन दोनों की सगाई भी हो गई थी लेकिन बात शादी तक नहीं पहुंच सकी।
रेप का लग चुका है आरोप: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2018 में बॉलीवुड में चले मीटू कैंपेन की आंच एक्टर तक भी आ गई थी। इंडस्ट्री कई महिलाओं ने एक्टर पर छेड़छाड़ और जबरदस्ती करने के आरोप लगाए थे। प्रोड्यूसर विनिता नंदा ने फेसबुक पोस्ट के जरिए खुलासा किया था कि आलोक नाथ ने शराब के नशे में उनका रेप किया था। कुछ दिनों बाद एक्ट्रेस दीपिका अमीन ने भी उनपर कई गंभीर आरोप लगाए थे। इस बीच रेणुका शहाणे ने भी दीपिका का समर्थन किया था।
पहली फिल्म में मिली थी इतनी फीस: आलोक नाथ फिल्म गांधी से बॉलीवुड में कदम रखा था। जब एक्टर को फिल्म में काम करने के बदले फीस के तौर पर 20 हजार रुपये मिले थे तो इतने पैसे देखकर उनके होश उड़ गए थे। अपने इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था, ‘थिएटर करने के दौरान उन्हें 60 रुपए मिलते थे। इसलिए जब ‘गांधी’ के लिए मेहनताने की बात हुई तो मैंने मेकर्स से 100 रुपए मांगे। मेकर्स ने मुझसे कहा कि 20 हजार में डील डन करते है। इतना बड़ा अमाउंट सुन मैं भी हक्का-बक्का रह गया था।
इन फिल्मों में किया काम: आलोक नाथ के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, जिनमें कई सुपरहिट फिल्में भी शामिल हैं। गांधी के बाद उन्होंने अमर ज्योति, सारांश, आज की आवाज, अपना जहां, फासले, कच्ची कली, मैंने प्यार किया, अग्निपथ, लाडला, साजन का घर, हम आपके हैं कौन, हम साथ साथ हैं, हथकड़ी और हम दोनों जैसी कई फिल्मों में काम किया।