अक्षय कुमार अपने कुल अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं लेकिन एक बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवालों के जवाब देते हुए वो बुरी तरह भड़क गए थे। दरअसल वो स्वर्णसाथी नामक प्रोडक्ट का विज्ञापन कर रहे थे और उसी से संबंधित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। प्रोडक्ट के विज्ञापन में अक्षय ने दावा किया था कि ये तंबाकू, सिगरेट, प्रदुषण आदि से होने वाले नुकसान से बचाता है और यह स्वस्थ भारत के लिए बना एक अनूठा प्रोडक्ट है। इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक मीडियाकर्मी ने उनसे उनके करीना कपूर के साथ प्रोजेक्ट पर सवाल पूछा लिया जिस पर वो पूरी तरह भड़क गए और प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म कर दिया गया था।

उनसे सवाल पूछा गया था, ‘अक्षय जी मैं फिल्मों की बात करना चाहूंगा। आप और करीना कपूर 9 साल के बाद एक फिल्म करने वाले हैं तो आप कुछ बताना चाहेंगे कि कितने एक्साइटेड हैं आप उस फिल्म को लेकर?’

ये सवाल सुनकर अक्षय कुमार गुस्से में बोले, ‘पहले तो आप एक काम करो, आप दूसरे प्रेस कॉन्फ्रेंस में आना जहां इसकी बातें होंगी। अभी फिलहाल ये चल रहा है। समझदार इंसान लगते हो और ऐसी बातें कर रहे हो। यहां हम स्वस्थ भारत की बात कर रहे हैं, आप करीना कपूर की बात कर रहे हो।’

अक्षय कुमार को गुस्से में देख ऑर्गेनाइजर्स ने कहा कि अब बस एक ही सवाल पूछा जाए और अच्छा सवाल हो। दोबारा उसी रिपोर्टर ने जब अक्षय कुमार से सवाल किया तो वो और ज्यादा भड़क गए और बोले, ‘पूछ ले तू, अपने दिल की बात। सवाल था, ‘मेरी घड़ी में 8 बजकर 36 मिनट हो रहे हैं। हमने सुना है कि ये आपके सोने का समय है तो आप इस समय प्रेस कॉन्फ्रेंस में..? जवाब में अक्षय कुमार ने कहा, ‘अब तू बंद करेगा तो मैं जाऊंगा न?’ इसके बाद वो प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़कर चले गए थे।

 

अक्षय कुमार कई बार विवादों में भी आ जाते हैं। साल 2019 में जब उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू लिया था तब सवालों के चयन के लिए उनकी काफी आलोचना हुई थी। उन्होंने नरेंद्र मोदी से पूछ लिया था कि वो आम कैसे खाते हैं? इस सवाल को लेकर लोग अब भी उनकी खिंचाई करते हैं।

 

इसी तरह बीजेपी की सरकार में पेट्रोल डीजल की आसमान छूती कीमत पर अक्षय कुमार की चुप्पी पर भी सवाल उठाए जाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि जब देश में कांग्रेस की सरकार थी तब अक्षय कुमार पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर सरकार पर निशाना साधते थे। अब लोग उनके पुराने ट्वीट्स शेयर कर उनकी चुप्पी पर चुटकी लेते हैं।