Saif Ali Khan And Akshay kumar: अक्षय कुमार और सैफ अली खान की जोड़ी 90 के दशक में दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर थी। दोनों ने दूसरी बार एक साथ 1994 में ‘मैं खिलाड़ी तू अनारी’ फिल्म में काम किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। एक ताजा इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने इसी फिल्म के प्रीमियर से जुड़ा एक बेहद मजेदार किस्सा शेयर किया है। अक्षय कुमार ने बताया कि उन्होंने प्रीमियर के दौरान एड्स को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया था कि सैफ अली खान ठहाके मार कर हंसने लगे थे।

दरअसल ‘मैं खिलाड़ी तू अनारी’ फिल्म के निर्माता और स्टार्स अक्षय कुमार, सैफ अली खान, शिल्पा शेट्टी और राजेश्वरी दिल्ली में स्पेशल प्रीमियर के लिए आए थे। इस दौरान फिल्म के निर्माता अक्षय कुमार को इस बात की जानकारी देना भूल गए थे कि यह प्रीमियर एड्स की चैरिटी के लिए है। अक्षय कुमार ने कहा, ”मुझे इस बात की जानकारी नहीं थी कि यह प्रीमियर एड्स की चैरिटी के लिए था। तभी अचानक से एक लड़का स्टेज पर आया और बोला- ‘अब अक्षय जी आपको एड्स के बारे में कुछ कहेंगे।’ आप जानते हैं कि हमारे निर्माता रतन जैन इस बात की जानकारी देना ही भूल गए थे।”

अक्षय ने आगे कहा, ”मैंने देखा कि सैफ अली खान हंस रहे हैं क्योंकि उन्हें पता था कि मुझे कोई आइडिया नहीं है कि इस टॉपिक पर क्या बोलना है। मैंने जो कहा वह कभी भूल नहीं सकता हूं। मुझे कोई आइडिया नहीं था कि क्या बोलना चाहिए। मैंने कहा- दोस्तों, अनारी मत बनो। कंडोम इस्तेमाल करो और खिलाड़ी बनो। मेरी बात सुनकर सैफ अली खान ठहाके मार कर हंसने लगे थे।”

करियर की बात करें तो अक्षय कुमार और सैफ अली खान को एक साथ ‘तू चोर मैं सिपाही’, ‘कीमत’, ‘आरजू’ और ‘टशन’ में देखा जा चुका है। वहीं अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘केसरी’ है। जबकि सैफ अली खान आखिरी बार ‘बाजार’ फिल्म में नजर आए थे।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)